Mumbai: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट, हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे 3 बदमाश; देखें Video

मुंबई में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। इसके साथ ही ज्वेलरी शॉप में उनहोंने स्टाफ को डराया धमकाया और ज्वेलरी लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए-

नवी मुंबई में तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट

Mumbai: मुंबई से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां बंदूक के दम पर एक ज्वेलरी शॉप को लूट लिया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बदमाशों से लूटपाट को अंजाम देते समय भी गोलियां चलाई, इसके बाद ज्वेलरी लेकर भागते हुए फायरिंग की। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार मामला खारघर इलाके का है। जहां लुटेरों ने बंदूक की नोक इस घटना को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।

गटनपॉइंट पर की लूटपाट

घटना कल रात करीब 10:00 बजे नवी मुंबई के सेक्टर 35 के एक ज्वेलरी शॉप की है, जहां तीन लुटेरे बंदूक लेकर घुसे और दुकान में लूटपाट की। इस लूट के दौरान लुटेरों ने कुछ गोलियां चलाईं। भागते समय लुटेरों ने फिर से कुछ राउंड फायरिंग की। इससे घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों नकाबपोश लुटेरों की तलाश में टीमें गठित की हैं और तीनों लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ज्वेलरी लेकर फायरिंग करते हुए फरार

End Of Feed