Mumbai Building Incident: मुंबई में हादसा, मलाड में निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 3 की मौत

Mumbai Building Collapsed: मुंबई के मलाड इलाके से गुरूवार को बड़ी खबर सामने आई इस एरिया में एक निर्माणीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 3 की मौत हो गई है।

मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा सामने आया

मुख्य बातें


  1. मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा हो गया है
  2. यहां निर्माणीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई
  3. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं

Malad Mumbai Building Collapsed: मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा सामने आया यहां पर एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब अचानक से गिर पड़ा जिसमें 3 लोगों की जान चली गई है, हादसे के बाद से वहां हड़कंप मच गया, तुरंत ही राहत और बचाव कार्य किए गए पर तब तक दो की मौत गई।

मुंबई मलाड ईस्ट के गोविंद नगर इलाके की एक इमारत में ये हादसा सामने आया है यहां की एक निर्माणाधीन नवजीवन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल का स्लैब गिरा है, बताते हैं कि ये इमारत मलिन बस्ती पुनर्वास परियोजना के तहत तैयार की जा रही है।

End Of Feed