Mumbai: बेरोजगारी ने ली जान, नौकरी न मिलने पर तंग आकर लगाई फांसी

ठाणे जिले में एक युवक इसलिए फांस लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिली। युवक बेरोजगारी की से परेशान था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

thane

प्रतिकात्मक तस्वीर

Mumbai: ठाणे जिले से हाल ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक इसलिए फांस लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिली। युवक बेरोजगारी की से परेशान था। युवक ग्रेजुएट था नौकरी की तलाश में था। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी, जिसके अनुसार काम न मिलने से युवक परेशान था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच चल रही है।

23 साल के युवक ने लगाई फांसी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिले में बेरोजगारी से परेशान 23 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक ने रविवार को डोंबिवली के देवी चौक इलाके में स्थित अपने घर में यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें-अजमेर में मासूम के साथ दरिदंगी.. रेलवे स्टेशन पर परिवार संग सो रही बच्ची का अपहरण, GRP को लहुलूहान हालत में मिली

पुलिस कर रही मामले की जांच

विष्णु नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने उसे छत से लटका हुआ पाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

ग्रेजुट युवक नौकरी की तलाश में था

उन्होंने आगे बताया कि युवक स्नातक था और नौकरी न मिलने के कारण अवसाद में था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(इनपुट- भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited