Mumbai Mega Block Today: यात्री कृपया ध्यान दें... इस दिन 930 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें क्या है वजह
Mumbai Mega Block Today: मुंबई में 63 घंटे का मेगा ब्लॉक आज रात से शुरू हो जाएगा। इस दौरान लोकल ट्रेनों के साथ लंबी दूरी वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मध्य रेलवे के अधिकारियों की यात्रियों से अपील की है कि आवश्यकता न होने पर लोकल ट्रेनों में यात्रा करने से बचें।
मुंबई मेगा ब्लॉक
Mumbai Mega Block Today: मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को कुछ दिन की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि गुरुवार, 30 मई की रात 12:30 बजे के बाद से ठाणे रेलवे स्टेशन पर 63 घंटे का मेगा ब्लॉक शुरू हो जाएगा। वहीं 31 मई की रात से मुंबई सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर 36 घंटे का मेगा ब्लॉक लगेगा। इस दौरान मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सहित लंबी दूरी तय करने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 30 मई की मध्यरात्रि से मेगा ब्लॉक शुरू होगा और 2 जून की दोपहर 15:30 बजे तक रहेगा। इस दौरान एक या दो लोकल ट्रेन नहीं बल्कि 930 मुंबई लोकल ट्रेनें रद्द की जा रही है। लेकिन बता दें कि बीच कुछ लोकल ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट करने का फैसला लिया गया है।
विस्तार कार्य के चलते रहेंगी ट्रेनें रद्द
मध्य रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -सीएसएमटी और ठाणे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इस कार्य के चलते ही ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। मध्य रेलवे के मुंबई मंडल रेलवे प्रबंधक रजनीश कुमार गोयल ने बताया कि ठाणे रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 के बीच चौड़ीकरण के कार्य को लेकर 63 घंटे का मेगा ब्लॉक 30 मई की रात से शुरू होगा। वहीं मुंबई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 के विस्तार के लिए 36 घंटे का मेगा ब्लॉग शुक्रवार यानी 31 मई की रात से शुरू किया जाएगा। बता दें कि सीएसएमटी प्लेटफॉर्म 10 से 14 का विस्तार 24 कोच वाली ट्रेनों को चलाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि ये कार्य अंतिम चरण में है। इस प्लेटफॉर्म के विस्तार से बोगियों का भी विस्तार होगा, जिससे यात्रियों की क्षमता 20 प्रतिशत बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें - UP Weather Forecast : नौतपा के टॉर्चर से यूपी पस्त, छिन गया दिन का चैन, लुट गईं रात की नींदें; आंधी-बारिश का अलर्ट
इतनी ट्रेनें रहेंगी रद्द
सीएसएमटी और ठाणे रेलवे स्टेशन के विस्तार के दौरान करीब 930 मुंबई लोकल ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। रजनीश कुमार गोयल के अनुसार, 930 लोकल ट्रेनों में से शुक्रवार को 161 लोकल ट्रेन, शनिवार को 534 लोकल ट्रेन और रविवार को 235 लोकल ट्रेन सेवा रद्द रहेगी। गोयल ने आगे बताया कि शुक्रवार को सात लोकल ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी, वहीं शनिवार को 306 लोकल ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 307 ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। रविवार को 131 या 139 लोकल ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी। इस दौरान 72 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से मध्य रेलवे की अपील है कि यदि आवश्यकता न हो तो लोकल में यात्रा करने से बचें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited