Mumbai Metro: नवरात्रि पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, मुंबई मेट्रो ने बढ़ाई अपनी सेवाएं; देखें शेड्यूल

Mumbai Metro: इस नवरात्रि पर मुंबई मेट्रो ने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए बड़ी घोषणा की है। मुंबई मेट्रो ने अतिरिक्त मेट्रो चलाने की घोषणा की है। इससे नवरात्रि पर यात्रियों को आसानी होगी।

mumbai metro

फाइल फोटो।

Mumbai Metro: मुंबई मेट्रो ने नवरात्रि के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने नवरात्रि के दौरान मेट्रो ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में MMRDA के महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने घोषणा की है कि नवरात्रि त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है, ऐसे में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है।

पांच दिनों तक चलेंगी अतिरिक्त मेट्रो

मुंबई मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रोजाना 12 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के बीच 15 मिनट का अंतराल होगा। इसका मतलब है कि देर रात तक चलने वाले नवरात्रि उत्सवों में शामिल होने वाले लोग आसानी से और कम खर्च में मेट्रो का उपयोग कर घर आ जा सकेंगे।

यात्रियों को होगी आसानी

डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा कि नवरात्रि एक ऐसा त्योहार है, जो लोगों को एक साथ लाता है। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवाओं का विस्तार करके हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देर रात तक चलने वाले उत्सवों के बाद भी लोग आसानी से घर पहुंच सकें।

टाइम टेबलः अंधेरी वेस्ट से गुंडावली

23:15 PM - 00:24 AM
23:30 PM - 00:39 AM
23:45 PM - 00:54 AM
00:00 AM - 01:09 AM
00:15 AM - 01:24 AM
00:30 AM - 01:39 AM
टाइम टेबलः गुंडावली से अंधेरी वेस्ट

23:15 PM - 00:24 AM
23:30 PM - 00:39 AM
23:45 PM - 00:54 AM
00:00 AM - 01:09 AM
00:15 AM - 01:24 AM
00:30 AM - 01:39 AM

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited