Mumbai Metro की इन लाइन्स के लिए टिकट का ऐलान, जानें- आपको सफर के दौरान कितना चुकाना पड़ेगा दाम?

Mumbai Metro Latest News: दरअसल, दहिसर को अंधेरी पश्चिम डीएन नगर से कनेक्ट करने वाली मुंबई मेट्रो की इस लाइन टू ए (Line 2A) और दहिसर पूर्व को अंधेरी पूर्व से मिलाने वाली लाइन सेवन (Line 7) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी, 2023 को करेंगे। मेट्रो की इन लाइन्स पर सफल ट्रायल किए जा चुके हैं।

mumbai metro

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Mumbai Metro Latest News: मुंबई मेट्रो ने लाइन 2ए (Line 2A) और लाइन सेवन (Line 7) की टिकटों के दाम का ऐलान कर दिया है। दोनों लाइन्स पर किराया 10 रुपए से 50 रुपए के बीच रहेगा और ये रकम मेट्रो में किए जाने वाले सफर पर निर्धारित रहेगी।

किसे देना होगा कितना चार्ज?जानकारी के मुताबिक, तीन किमी तक की दूरी के लिए 10 रुपए, तीन से 12 किमी तक के लिए 20 रुपए, 12-18 किमी तक के लिए 30 रुपए, 18-24 किमी तक के लिए 40 रुपए और 24-30 किमी तक की दूरी के लिए आपको 50 रुपए देने पड़ेंगे।

Line 2A Route & Stationsलाइन 2ए महाराष्ट्र के मुंबई में दहिसर को अंधेरी पश्चिम डीएन नगर से कनेक्ट करेगी। यह 18 किमी से लंबी लाइन है, जिसमें 17 स्टेशंस पड़ेंगे। ये इस प्रकार हैं: अंधेरी (वेस्ट), पहाड़ी गोरेगांव, लोवर मलाड, मलाड (पश्चिम), एकसार, मंडपेश्वर, कंदरपाड़ा, ऊपरी दहिसर और दहिसर (पूर्व), लोअर ओशिवारा, गोरेगांव (वेस्ट), वलनाई, दहनुकरवाड़ी, कांदिवली (वेस्ट), पहाड़ी स्टेंशन्स में एकसार और बोरीवली (वेस्ट)।

Line 7 Route & Stationsवहीं, दहिसर पूर्व को अंधेरी पूर्व से मिलाने वाली लाइन सेवन (Line 7) साढ़े 16 किमी लंबी है, जिसमें 13 स्टेशन्स पड़ते हैं। इसके तहत गुंडवली, मोगरा, जोगेश्वरी (ईस्ट), गोरेगांव (पूर्व), आरे, डिंडोरी, कुरार, अकुरली, पोइसर, मगथाने, देवीपाड़ा, राष्ट्रीय उद्यान और ओवरीपाड़ा हैं। अंधेरी में लाइन वन और लाइन 2ए पर जेवीएलआर पर लाइन सिक्स के लिए इंटरचेंज रहेगा।

यह भी जान लीजिए आप...

वैसे, दहिसर दोनों रूट्स के लिए कॉमन स्टेशन के रूप में काम करेगा। ऐसे में जिन लोगों को डीएन नगर और अंधेरी ईस्ट जाना होगा, वे यहां से मेट्रो चेंज कर के जा सकेंगे। बता दें कि इस रूट का मेन मकसद न्यू लिंक रोड और दहिसर पूर्व से डीएन नगर के बीच ट्रैफिक को कम और कंट्रोल करना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited