Mumbai Underground Metro के दूसरे फेज के ट्रॉयल रन जल्द होंगे शुरू, जानें कब से मेट्रो में लोग कर सकेंगे सफर
Mumbai Underground Metro: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अंडरग्राउंड मेट्रो के दूसरे फेज के ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आगामी कुछ सप्ताह में अंडरग्राउंड मेट्रो का ट्रायल रन बीकेसी के बजाय वर्ली तक शुरू किया जाएगा।
अंडरग्राउंड मेट्रो का ट्रायल रन (फोटो साभार - ट्विटर)
Mumbai Underground Metro: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) ने अंडरग्राउंड मेट्रो के दूसरे फेज के ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आगामी कुछ सप्ताह में अंडरग्राउंड मेट्रो का ट्रायल रन बीकेसी के बजाय वर्ली तक शुरू किया जाएगा। मेट्रो-3 के आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो का इंटीग्रेटेड ट्रायल रन पिछले साल के अंत से किया जा रहा है। पहले फेज में आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो चलाने की योजना है। इसके लिए आगामी दो महीने में सभी तरह की अनिवार्य अनुमति मिलने की उम्मीद है। जुलाई तक पहले फेज में मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है। पूरे मार्ग पर सेवाओं की शुरुआत 2024 के अंत या 2025 के शुरुआती महीनों में हो सकती है।
अंडरग्राउंड मेट्रो का ट्रायल रन
मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो को वर्ली तक दौड़ाने के लिए पटरी बिछाने का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इस रूट पर अन्य उपकरण लगाने का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है। एमएमआरसी के अधिकारी के मुताबिक आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो का ट्रायल रन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस दौरान मेट्रो को 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा रहा है और उसके सभी उपकणों की जांच की जा रही है। ट्रेन में हेवी वेट रख कर ट्रेन और उसके रूट की जांच हो रही है। इसके अलावा सिग्नलिंग सिस्टम, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, टेलीकम्युनिकेशन और ट्रैक की टेस्टिंग का काम भी किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही मेट्रो रूट की थर्ड पार्टी जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के बाद मेट्रो रेल सेफ्टी बोर्ड को फाइनल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Highway पर यात्रियों का सफर होगा आरामदायक! सड़क के किनारे होटल, रेस्तरां समेत मिलेंगी ये सुविधाएँ
आरे से कोलाबा के बीच चलेगी अंडरग्राउंड मेट्रो
मुंबई में आरे से कोलाबा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है। पहले फेज में आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो चलाई जाएगी, दूसरे फेज में बीकेसी से वर्ली और तीसरे फेज में वर्ली से कोलाबा के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू करने की योजना है। इसके लिए मेट्रो का मार्ग करीब 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। पूरे मार्ग पर टनल तैयार करके पटरी बिछाने का काम लगभग हो चुका है और उपकरण लगाने का काम जारी है। पहले फेज का काम अंतिम चरण के करीब पहुंच गया है, जिसके बाद मेट्रो प्रशासन ने दूसरे फेज का काम तेज कर दिया है। पहले फेज में 9 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की जांच को पूरा कर लिया गया है। दूसरे फेज में मेट्रो सेवा की शुरुआत के लिए 11 अतिरिक्त ट्रेनें भी मुंबई आ चुकी हैं और इनकी टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited