Mumbai में हैवानियत की हद: जिससे था प्यार, उसी के किए 100 टुकड़े! कुकर में उबाले, फिर मिक्सी में पीस गटर में बहाए

Mumbai Crime News: पुलिस ने इस बारे में मीडिया को बताया कि आरोपी की शिनाख्त मनोज साहनी के तौर पर हुई है, जो तीन साल से मीरा रोड की आकाशगंगा इमारत में किराए पर फ्लैट में एक महिला के साथ रह रहा था। बुधवार को फ्लैट से दुर्गंध आने की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंचे।

mumbai mira road case

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Mumbai Crime News: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में नए और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गुरुवार (आठ जून, 2023) को पता चला कि आरोपी महिला (32 बरस) के साथ लगभग हफ्ते भर से मारपीट कर रहा था। आरोपी को शक था कि औरत का किसी और से रिलेशन है, जिसके दो दिन बाद मारपीट और बढ़ गई थी।

56 साल की उम्र में इतना गुस्सा, मुंबई में शख्स ने कर दिए लिव इन पार्टनर के कई टुकड़े

सूत्रों ने आपके प्रिय समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को यह भी बताया कि आरोपी ने महिला के शरीर के 100 से अधिक टुकड़े किए थे। यही नहीं, उसने लाश के कुछ टुकड़ों को पहले प्रेशर कुकर में उबाला था और फिर मिक्सर ग्राइंडर में पीसा था। बाद में उसे पास के नाले में बहा दिया था।

हालांकि, पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने बताया है कि महिला ने दो दिन पहले जहर खा लिया था, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। गला घोंटने और टॉर्चर से उसकी मृत्यु का लेना-देना नहीं है। वैसे, पुलिस को उसकी बताई बातों पर यकीन नहीं है।

महिला की हत्या जिसने की, उसकी तस्वीर गुरुवार को सामने आई। समाचार एजेंसी एएनआई के इस फोटो को टि्वटर पर शेयर किया। अधेड़ मनोज साहनी 56 साल का है, जिसने तीन-चार रोज पहले सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के लिए वह पेड़ काटने वाला कटर ( ट्री कटर ) लेकर आया था, ताकि महिला की लाश के टुकड़े कर सके।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उसकी लाश के टुड़कों को प्रेशर कुकर में उबाला था और फिर उन्हें प्लास्टिक की पन्नियों में भर कर फेंक दिया था। पुलिस को मौके से महिला की लाश के 12-13 हिस्से बरामद हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited