Mumbai Monsoon Update: मुंबई में झमाझम बारिश, 'रेड अलर्ट’ जारी, नदी के उफान से समाया पुल

Mumbai Monsoon Update: महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में रातभर भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए पालघर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट

Mumbai Monsoon Update:: महाराष्ट्र के ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में रातभर भारी बारिश हुई और अधिकारियों ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए गुरुवार सुबह पालघर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में सूर्या नदी में बाढ़ आने के कारण मनोर में एक पुल डूब गया और वाडा एवं मनोर के बीच आवागमन प्रभावित रहा। उन्होंने कहा कि ऊंची लहरों के कारण स्थिति और भी खराब हो गई। उधर, बारिश के कारण मुंबई के आसपास इलाकों में गर्मी का दौर लगभग खत्म हो गया है।

बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी

कदम ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह 10 बजे पालघर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर अगले तीन घंटे में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पालघर के सासुन नवघर में खुदाई के काम आने वाली एक मशीन और उसके लापता संचालक की तलाश के लिये विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है। एक जल परियोजना की सुरंग में मिट्टी धंसने के कारण 29 मई को खुदाई के काम आने वाली मशीन और उसका संचालक मलबे में दब गए थे।
End Of Feed