Mumbai News: नए साल पर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़क, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल
नए साल पर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द की गई है।
नए साल पर मुंबई में पुलिसबल की तैनाती (फोटो साभार - ट्विटर)
Mumbai News : नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जल्द ही 2024 दस्तक देने वाला है, जिसके स्वागत के लिए लोग जमकर तैयारियां कर रहे हैं। नए साल के मौके पर पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। नए साल पर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मैनपावर की कमी न हो।
नए साल पर पुलिस बल की तैनाती
सभी लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। नए साल के स्वागत के लिए हर जगह जश्न और पार्टी का माहौल रहता है। नए साल पर मुंबई में जमकर जश्न मनाया जाता है। जिसके कारण मुंबई में सड़कों पर भारी भीड़ होती है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। इसके लिए मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया जाएगा।
SRPF और होम गार्ड भी रहेंगे तैनात
नए साल के मौके पर 22 डीसीपी दर्ज के अधिकारी, 45 एसीपी, 205 पुलिस अधिकारी और 11500 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मुंबई में पुलिस कर्मियों के अलावा SRPF प्लाटून, QRT की टिम, RCP और होम गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी और सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। नए साल के मौके पर ऐंटि नारकोटिक्स सेल और एटीएस के अधिकारी भी निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, बदले शक्ल-ओ-सूरत
चंडीगढ़ में नाइटक्लब के पास दो धमाके, इलाके में मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
आज का मौसम, 26 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में सर्द हुई रातें, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड; जानें अपने शहर का मौसम
आईपीएल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, जानें उत्तराखंड में किस हाल में है उनका पैतृक गांव
जो काम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नहीं करेगा, उसे यह 12 किमी का 4 लेन हाईवे कर देगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited