Mumbai News: नासिक की सड़कों पर उतरीं 30 नई बसें, यात्रियों को सफर में मिलेगी राहत

Mumbai News: नासिक और इसके आसपास के इलाकों में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने नासिक डिवीजन की सड़कों पर 30 नई बसें उतारी हैं। ये बसें न केवल नासिक में मालेगांव और पंचवटी डिपो के लिए चलेंगी। 30 बसें शुरू होने के बाद एमएसआरटीसी का मौजूदा बेड़ा अब लगभग 750 बसें का है।

नासिक में एमएसआरटीसी ने शुरू की नई 30 बसें (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • एमएसआरटीसी ने नासिक की सड़कों पर उतारीं 30 नई बसें
  • मालेगांव और पंचवटी डिपो के लिए भी चलेंगी बसें
  • तीनों जगहों पर 10-10 बसें चलाई जाएंगी


Mumbai News: नासिक और इसके आसपास के इलाकों में बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब शहर के लोगों को बसों के अंदर भारी भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने नासिक डिवीजन की सड़कों पर 30 नई बसें उतारी हैं। ये बसें न केवल नासिक में मालेगांव और पंचवटी डिपो के लिए चलेंगी, बल्कि तीनों जगहों पर 10-10 बसें चलाई जाएंगी। इस बात की जानकारी एमएसआरटीसी के एक अधिकारी ने दी है।

संबंधित खबरें

अधिकारी ने मुताबिक नई बसें दापोडी (पुणे) और चिखलथाना (औरंगाबाद) में केंद्रीकृत बॉडी बिल्डिंग वर्कशॉप से लगाई गई हैं और इससे जिले में परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी। नासिक डिपो के लिए बसों को नासिक और धुले के बीच नॉन स्टॉप सेवा के लिए तैनात किया गया है। जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

एमएसआरटीसी का बेड़ा बढ़कर हुआ 750 बसों काएमएसआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, नासिक डिपो के लिए बसों को नासिक और धुले के बीच नॉन स्टॉप सेवा के अलावा मालेगांव डिपो के लिए बसों को मालेगांव और नासिक के बीच नॉन-स्टॉप सेवा के लिए तैनात किया गया है। वहीं पंचवटी डिपो की ओर से प्राप्त 10 बसों में से छह नासिक और नंदुरबार के बीच और चार नासिक और जलगांव शहरों के बीच तैनात की गई हैं। 30 बसें शुरू होने के बाद एमएसआरटीसी का मौजूदा बेड़ा अब लगभग 750 बसों का है।

संबंधित खबरें
End Of Feed