Mumbai News: होली के बाद मुंबई के इन इलाकों में दो दिन रहेगी पानी किल्लत, जानें आपका इलाका कौन सा

Mumbai News: 9 मार्च की सुबह 10 बजे से 11 मार्च की सुबह 10 बजे तक पूर्वी उपनगरों सहित कई इलाकों में पानी की कटौती की जाएगी। इस बात की जानकारी बीएमसी की ओर से दी गई है। बीएमसी पाइपलाइन मरम्मत का कार्य करेगा। शहर में 11 वार्डों को दो दिनों के लिए 10% पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा।

दो दिन के लिए कई इलाकों में होगी पानी की कटौती

मुख्य बातें
  • 9 मार्च से 11 मार्च तक पूर्वी उपनगरों सहित कई इलाकों में पानी की कटौती
  • बीएमसी पाइपलाइन मरम्मत का कार्य करेगा
  • 11 वार्डों को दो दिनों के लिए होगी 10% पानी की कटौती

Mumbai News: होली के अगले दिन शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित होने वाली है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पाइपलाइन मरम्मत का कार्य करेगा, जिसके चलते पूर्वी उपनगरों सहित कई इलाकों में पानी की कटौती की जाएगी। शहर में 11 वार्डों को दो दिनों के लिए 10% पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस बात की जानकारी बीएमसी की ओर से दी गई है। नगर निकाय के अनुसार पानी की कटौती 9 मार्च की सुबह 10 बजे से 11 मार्च की सुबह 10 बजे तक होगी।

पूर्वी उपनगरों में एम ईस्ट और वेस्ट वार्डों को पानी की कटौती बनी रहेगी। इसके अलावा एस वार्ड, नाहुर, टी वार्ड में, मुलुंड पूर्व और पश्चिम क्षेत्र, भांडुप पूर्व, कांजुरमार्ग और विक्रोली पूर्व क्षेत्र, एन वार्ड विक्रोली पूर्व, घाटकोपर पूर्व और पश्चिम क्षेत्र और एल वार्ड कुर्ला पूर्व क्षेत्र में भी पानी की कटौती से जूझना पड़ेगा।

पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्तवहीं समुद्र से लगे पूरे बी, ई, एफ दक्षिण और एफ उत्तरी क्षेत्रों में पानी की कटौती होने वाली है। वहीं बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट और ए वार्ड में नेवल एरिया में भी कटौती का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर बीएमसी ने एक बयान जारी कर विस्तार से जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि, ठाणे पश्चिम में एक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के बाद पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद से 2,345 मिमी पाइप में पानी का रिसाव हो रहा है। बीएमसी इस क्षति की मरम्मत का जिम्मा उठाएगी और नागरिकों को सलाह दी है कि वह पानी का भंडारण करें और इसका जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें।

End Of Feed