हो जाइए सावधान ! ई-चालान का भुगतान न करने पर नागपुर में वाहन आज से होंगे जब्त

Mumbai News: नागपुर में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। पुलिस ने नियम तोड़कर ई-चालान न भरने पर चालक और उसके वाहन को भी हिरासत में लेने का फैसला किया है। इसके अलावा नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने जाम को काबू करने के लिए 'ट्रैफिक एडवाइजरी काउंसिल' नाम का सेल बनाया है।

ट्रैफिक नियम तोड़मने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ट्रैफिक नियम तोड़मने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • ई-चालान न भरने पर चालक होंगे हिरासत में
  • ट्रैफिक एडवाइजरी काउंसिल नाम के सेल गठन किया

Mumbai News: नागपुर में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने और ई-चालान न भरने वालों को सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़कर ई-चालान न भरने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। साथ ही शहर की सड़कों पर जाम कम करने के लिए 'ट्रैफिक एडवाइजरी काउंसिल' नाम का सेल बनाया, जिसमें आम नागरिक शामिल होकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम तोड़े और नियम का पालन न करने पर उसके दुष्परिणाम के बारे में बताते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी ट्रैफिक पुलिस के सीपी अमितेश कुमार ने दी है।

उन्होंने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। अमितेश कुमार के अनुसार शुक्रवार से अगर वाहन मालिक ई-चालान का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो उन्हें और उनके वाहन को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा। कुल मिलाकर, शहर में 38 स्थानों की पहचान की गई है जहां इन पुलिस-जन समन्वय समितियों या परिषदों का गठन किया जाएगा।

इन चीजों पर रहेगी ट्रैफिक पुलिस की सख्त नजर

यह निकाय स्थानीय जरूरतों के अनुसार सुझाव देंगे। स्वयंसेवकों के रूप में कार्य करेंगे और पुलिस पब्लिक इंटरफेस की भूमिका भी निभाएंगे। नागपुर नगर निगम (NMC) सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी लाकर जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तैयारी में है। शहर की पुलिस का लक्ष्य जल्द से जल्द यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करना और बाधाओं और भीड़भाड़ वाले बिंदुओं को साफ करना है। पुलिस ने कहा है कि तीन सीट ड्राइविंग, फैंसी नंबर प्लेट, हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं पहनने और गाड़ियों में जैड ब्लैक विंडो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

हर थाने को दो ई-चालान प्रिंटिंग मशीन मुहैया

सीपी ने कहा है कि हर थाने को दो ई-चालान प्रिंटिंग मशीन मुहैया कराई गई है। थाने और ट्रैफिक विंग मिलकर कार्रवाई करेंगे। शहर पुलिस की ट्रैफिक विंग सड़क निर्माण के लिए एनएमसी देरी से काम करने के लिए आपत्ति प्रमाण पत्र जारी कर रही है और काम में तेजी लाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन में मदद करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि काम को तेजी से पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग दे रहे हैं। सिटी पुलिस ट्रैफिक विंग ने शहर भर में भीड़-भाड़ वाली जगहों की भी पहचान की है, जहां एनजीओ ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited