हो जाइए सावधान ! ई-चालान का भुगतान न करने पर नागपुर में वाहन आज से होंगे जब्त

Mumbai News: नागपुर में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। पुलिस ने नियम तोड़कर ई-चालान न भरने पर चालक और उसके वाहन को भी हिरासत में लेने का फैसला किया है। इसके अलावा नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने जाम को काबू करने के लिए 'ट्रैफिक एडवाइजरी काउंसिल' नाम का सेल बनाया है।

ट्रैफिक नियम तोड़मने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • ई-चालान न भरने पर चालक होंगे हिरासत में
  • ट्रैफिक एडवाइजरी काउंसिल नाम के सेल गठन किया

Mumbai News: नागपुर में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने और ई-चालान न भरने वालों को सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़कर ई-चालान न भरने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। साथ ही शहर की सड़कों पर जाम कम करने के लिए 'ट्रैफिक एडवाइजरी काउंसिल' नाम का सेल बनाया, जिसमें आम नागरिक शामिल होकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम तोड़े और नियम का पालन न करने पर उसके दुष्परिणाम के बारे में बताते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी ट्रैफिक पुलिस के सीपी अमितेश कुमार ने दी है।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। अमितेश कुमार के अनुसार शुक्रवार से अगर वाहन मालिक ई-चालान का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो उन्हें और उनके वाहन को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा। कुल मिलाकर, शहर में 38 स्थानों की पहचान की गई है जहां इन पुलिस-जन समन्वय समितियों या परिषदों का गठन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

इन चीजों पर रहेगी ट्रैफिक पुलिस की सख्त नजर

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज