Mumbai News: बेस्ट इस महीने अपनी पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस करेगा शुरू, पढ़ें पूरी खबर
Mumbai News: भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस जल्द मुंबई में शुरू होने वाली है। इस महीने बेस्ट 50 एसी बसों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। हर एक बस की कीमत 2 करोड़ रुपये है और यह लगभग 90 यात्रियों को ले जा सकती है। बस केवल 45 मिनट के चार्ज होने के साथ 100 किमी की दूरी तय कर सकती है जबकि एक संपूर्ण चार्ज में 80 मिनट लगते हैं।
फरवरी से एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस शुरू
मुख्य बातें
- देश की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस जल्द होगी शुरू
- मुंबई की सड़कों पर दौड़ेगी एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस
- हर एक बस की कीमत 2 करोड़ रुपये
Mumbai News: मुंबई वालों को भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस जल्द मिलने वाली है। फरवरी के मध्य तक बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) के बेड़े में इन एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। इन बसों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांच महीने पहले घोषणा और उद्घाटन किया था। इस बाबत बेस्ट अंडरटेकिंग के महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि ठेकेदार, स्विच मोबिलिटी को जल्द ही आवश्यक प्रमाणन मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया है कि, बेस्ट सितंबर में एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का पहला बैच शुरू करने वाला था, लेकिन ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से प्रमाणन प्राप्त करने में समय लग गया। ऐसे में अब उम्मीद है कि, यह बसें फरवरी में शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी। अशोक लेलैंड की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी पहले चरण में 50 बसों की आपूर्ति करेगी और उनमें से 10 के जल्द आने की उम्मीद है।
एक एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की कीमत 2 करोड़हर एक बस की कीमत 2 करोड़ रुपये है और यह लगभग 90 यात्रियों को ले जा सकती है। बेस्ट की योजना कुल 200 एसी बसें शुरू करने की है, जिसका नाम EiV22 रखा गया है। बेस्ट के अधिकारियों ने कहा कि, वे पिछले कई हफ्तों से लगातार ठेकेदारों के संपर्क में हैं और उनसे प्रमाणन और उत्पादन की स्थिति के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन कंपनी कथित तौर पर समय सीमा बढ़ा रही थी। वहीं स्विच मोबिलिटी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश बाबू ने जानकारी देते हुए कहा है कि, एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का पहला बैच फरवरी में डिलीवर किया जाएगा।
हर एक बस में 231kWh की बैटरीएसी 200 बसों को शामिल करने से न केवल उपक्रम के कार्बन फुटप्रिंट में 41% की कमी आएगी बल्कि प्रति वर्ष इसके 26 मिलियन लीटर डीजल की भी बचत होगी। हर एक बस में 231kWh की बैटरी होती है, जिसकी सीमा 250 किमी तक होती है। हालांकि ट्रैफिक और मौसम की स्थिति आदि जैसे कारकों के कारण इसके 160-180 किमी के परिचालन रन की उम्मीद की जा सकती है। बस केवल 45 मिनट के चार्ज के साथ 100 किमी की दूरी तय कर सकती है जबकि एक संपूर्ण चार्ज में 80 मिनट लगते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited