Mumbai News: इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बड़ी राहत, MSEDCL ने सस्ती दर पर नवी मुंबई में शुरू किए 12 EV चार्जिंग स्टेशन

Mumbai News: नवी मुंबई में रहने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है। शहर में 12 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। यह स्टेशन महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) की ओर से लगाए गए हैं। इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर कम दर में वाहन चार्ज होंगे।

New EV Charging Stations Installed at Navi Mumbai

नए ईवी चार्जिंग स्टेशन नवी मुंबई में लगे ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नवी मुंबई में लगे 12 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन
  • एमएसईडीसीएल की ओर से लगाए गए ईवी चार्जिंग स्टेशन
  • ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर कम दर में वाहन चार्ज
Mumbai News: लगातार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। हर कोई ईंधन के बढ़ते दाम को देखते हुए इस तरह के वाहन खरीद रहा है। वहीं सरकार भी बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए नागरिकों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे की अपील करती रहती हैं। इतना ही नहीं सरकारें इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अपनी ओर से हर संभव सुविधा भी मुहैया करवाने में जुटी रहती हैं। यही वजह है जो हर जगह इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन बन रहे हैं। अब नवी मुंबई में रहने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर है। शहर में भी 12 नए ईवी स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
यह 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) की ओर से लगाए गए हैं। निजी ईवी स्टेशनों की दरों की तुलना में एमएसईडीसीएल की ओर से लगाए गए चार्जिंग स्टेशनों की दरों की लागत काफी कम रखी गई है। वाहन चालकों की आसान पहुंच के लिए इन चार्जिंग स्टेशनों को मुख्य सड़कों पर स्थापित किया गया है।

इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए किफायती दरें

गौरतलब है कि, बीते कुछ वक्त से शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की मांग उठ रही थी। एमएसईडीसीएल वाशी डिवीजन के अधीक्षक अभियंता राजाराम माने ने इसको लेकर कहा है कि, एमएसईडीसीएल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि, वाहन चालकों के पास अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए किफायती दरों पर आसान पहुंच होगी। शहर में कई और ईवी चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने की भी योजना है।

इन इलाकों में लगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

एमएसईडीसीएल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वाशी रेलवे स्टेशन के पास सेक्टर-30 में रघुलीला मॉल में सबस्टेशन, सेक्टर-2 में खारघर सबस्टेशन, पाम बीच रोड, वाशी में गैलेरिया मॉल के पास सेक्टर-19ई में सबस्टेशन, सेक्टर-15 ऐरोली सबस्टेशन, पावने एमआईडीसी, सेक्टर-8 में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। रबाले एमआईडीसी सबस्टेशन, इंदिरा नगर सेंट्रल रोड, तुर्भे में लुब्रीजोल कंपनी के पास, पनवेल-उरण रोड में टपल नाका, सीवुड्स में सेक्टर-50, सेक्टर-9 पाम बीच रोड नेरुल और सीबीडी बेलापुर के सेक्टर-15 में स्थापित किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited