Mumbai News: मुंबई और डोंबिवली के बीच कम होगी 45 मिनट की दूरी, जल्द शुरू होने वाला है नया पुल

Mumbai News: मुंबई से डोंबिवली आने और जाने वाले लोगों का जल्द सफर आसान होने वाला है। इस रास्ते पर बन नए फ्लाइओवर का काम जल्द खत्म होने वाला है, जिसके बाद लोगों की यात्रा में 30-45 मिनट की बचत होगी। इस नए फ्लाइओवर को मोतागांव-मनकोली सड़क संपर्क के तहत बनाया गया है। इस रास्ते को आने वाले कुछ महीने बाद आम वाहनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

मोतागांव-मनकोली सड़क जल्द होगी शुरू (फाइल फोटो)

मोतागांव-मनकोली सड़क जल्द होगी शुरू (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मुंबई से डोंबिवली की दूरी बहुत जल्द खत्म होने वाली
  • मोतागांव-मनकोली सड़क संपर्क शुरू होने वाला है
  • यह रास्ता कुछ महीने में आम लोगों के लिए खोला जाएगा

Mumbai News: मुंबई से डोंबिवली आने और जाने वाले वाहन यात्रियों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। इस रास्ते पर बन नए फ्लाइओवर का काम जल्द खत्म होने वाला है, जिसके बाद मुंबई से डोंबिवली आने और जाने वाले लोगों की यात्रा में 30-45 मिनट की बचत होगी। इस नए फ्लाइओवर को मोतागांव-मनकोली सड़क संपर्क के तहत बनाया गया है, जो पूरा होने के अपने अंतिम चरण में है। इस रास्ते को आने वाले कुछ महीने बाद आम वाहनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

इस बाबत एमएमआरडीए के अधिकारियों को सूचित दी है। वहीं परियोजना पर काम कर रहे शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कहते हैं कि मानसून से पहले यह नेटवर्क ट्रैफिक के लिए तैयार हो सकता है। यह परियोजना छह लेन की है, जिसकी लंबाई 1.6 किमी है और नासिक पुल मनकोली में मुंबई-नासिक राजमार्ग को मोटागांव में डोंबिवली पश्चिम के सबसे दूर के सिरे से जोड़ती है।

30-45 मिनट कम होगा सफरवर्तमान में कोलाबा और डोंबिवली या यहां तक कि ठाणे (मजीवाड़ा) या शिलफाटा मुंब्रा-पनवेल राजमार्ग या कल्याण-कोंगांव-मुंबई नासिक राजमार्ग के माध्यम से पश्चिमी उपनगरों के बीच यात्रा करने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है। हालांकि, नासिक राजमार्ग पर मनकोली से अलग होने वाली नई सड़क के साथ, दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो जाएगी, और दूरी को कवर करने में लगभग 30-45 मिनट कम समय लगेगा। श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि सड़क लिंक डोंबिवली पूर्व और पश्चिम के निवासियों को कल्याण या मुंब्रा के माध्यम से लंबा चक्कर लगाए बिना ही ठाणे और मुंबई का सफर करने में मदद करेगा।

प्रोजेक्ट 84 फीसदी पूरा कोई तेज कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण, अधिकांश निवासी केवल रेलवे नेटवर्क पर निर्भर हैं क्योंकि यह मुश्किल से 20 मिनट में दूरी को कवर करता है। इसके अलावा, यह सड़क बाद में कल्याण में दुर्गादी को जोड़ने वाली प्रस्तावित रिंग रोड से जुड़ी होगी। लक्ष्य मई के अंत तक परियोजना को पूरा करना है। एमएमआरडीए आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने इस सप्ताह की शुरुआत में निर्माणाधीन पुल की समीक्षा की और अधिकारियों को परियोजना पर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रोजेक्ट 84 फीसदी पूरा हो चुका है।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited