Mumbai News: मेट्रो 2ए और 7 पर जल्द शुरू होगी ई-साइकिल की सुविधा, यात्री उठा सकेंगे इसका लाभ

Mumbai Crime News: मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर बहुत जल्द ई-साइकिल सेवा शुरू होने वाली है। एमएमआरडीए ने मेट्रो के अंतर्गत आने वाले 30 स्टेशनों के नीचे ई-साइकिल सेवा शुरू करने का फैसला किया है। शुरुआत में लगभग 280 ई-साइकिलें होंगी। मेट्रो स्टेशनों के नीचे 7-10 ई-साइकिलें रखी जाएंगी, जिसके लिए पैसे खर्च करने होंगे।

E-cycle will start on Metro 2A and 7

मेट्रो 2ए और 7 पर शुरू होगी ई-साइकिल ( फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर बहुत जल्द ई-साइकिल सेवा शुरू होगी
  • 30 स्टेशनों के नीचे ई-साइकिल सेवा प्रदान की जाएगी
  • सब्सक्रिप्शन के आधार पर चालू होगी ई-साइकिलें

Mumbai Crime News: मुंबई में हाल ही में दो नई मेट्रो लाइन 2ए और 7 शुरू हुई है। पीएम मोदी ने इन दोनों लाइनों का उद्घाटन कर मुंबई वालों की नई मेट्रो सेवा की सौगात दी है। अब मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने मेट्रो के अंतर्गत आने वाले 30 स्टेशनों के नीचे ई-साइकिल सेवा शुरू करने का फैसला किया है, जो परिवहन का एक स्वच्छ साधन होगा। बताया जा रहा है कि शुरुआत में लगभग 280 ई-साइकिलें होंगी।

यह सभी साइकिलें इन मेट्रो स्टेशनों से बाहर निकलने वाले यात्रियों को उनके आगे के आवागमन के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि यह ई-साइकिल मेट्रो 7 और मेट्रो 2ए के सभी स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। शुरुआत में मेट्रो स्टेशनों के नीचे 7-10 ई-साइकिलें रखी जाएंगी, जो सब्सक्रिप्शन के आधार पर चालू रहेंगी।

फीडर बस सेवाएं प्रदान करने की भी अपीलमेट्रो 7 और मेट्रो 2ए को कवर करने वाले 30 से ज्यादा स्टेशन हैं। हालांकि इन सभी के पास इन ई-साइकिलों को पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने पुष्टि की कि वह यह ई-साइकिलें प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बेस्ट से फीडर बस सेवाएं प्रदान करने की अपील भी की है। गौरतलब है कि ई-साइकिल को पहले चरण में मेट्रे स्टेशनों के नीचे पहली बार 2022 के मध्य जून में लॉन्च किया गया था, जिसे सार्वजनिक बाइक शेयरिंग परियोजना के रूप में नामित किया गया था।

हर घंटे के देने होंगे इतने रुपयेपहले चरण में उन्होंने 1,800 से अधिक उपयोगकर्ताओं को देखा, जिन्होंने 3,300 से अधिक यात्राएं कीं (सब्सक्रिप्शन के आधार पर यात्राओं को छोड़कर)। साथ ही, 350 यूजर्स ने लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन प्लान का भी लाभ उठाया। अब जब नेटवर्क पूरा हो गया है और सर्कल ज्यादा जुड़ गया हैं, तो उन्हें उम्मीद है कि मेट्रो उपयोगकर्ताओं के अनुरूप इन सेवाओं का इस्तेमाल बढ़ेगा। इन साइकिलों को केवल उनके एप के माध्यम से बुक किया जा सकता है जिसमें उपयोगकर्ता नाम, मोबाइल फोन नंबर देना अनिवार्य होगा। उपयोगकर्ताओं से 15 घंटे की अवधि के लिए 30 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद हर घंटे के लिए यूजर्स से 2 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited