Mumbai News: अगले हफ्ते मुंबई की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें, बेस्ट की पूरी तैयारी

Mumbai News: मुंबई के लोगों को अगले हफ्ते से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की सुविधा मिलने वाली है। शुरुआत में दो इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस के शुरू होने की उम्मीद है। बसों को कुर्ला से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और सीएसटी रोड से सांताक्रुज़ तक चलेंगी। एक इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस 90 यात्रियों तक की वहन क्षमता प्रदान करेगा।

अगले हफ्ते शुरू होगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस.

अगले हफ्ते शुरू होगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते शुरू होगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस
  • शुरुआत में चलेंगी दो इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस
  • एक इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में 90 यात्री करेंगे सफर

Mumbai News: मुंबई के लोगों का बहुत जल्द इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का इंतजार खत्म होने वाला है। अगर चीजें योजना के अनुसार चलती हैं, तो अगले ही हफ्ते में बड़ी लाल इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में मुंबई के लोग सवार हो सकेंगे। बेस्ट काफी वक्त से इस बस सेवा को जल्द शुरू करने की योजना बना रहा है। बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा है कि, शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर का व्यावसायिक संचालन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि, शहर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में पंजीकरण के लिए कम से कम दो बसें हैं और प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी हो सकती है। अगले हफ्ते आम जनता के लिए पहले दो इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस के शुरू होने की उम्मीद है। बसों को कुर्ला से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और सीएसटी रोड से सांताक्रुज़ तक और कुछ अन्य मार्गों के बेड़े के रूप में चलाने के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

48 बसों के मार्च तक शुरू होने की संभावनाधीरे-धीरे बसों की संख्या और रास्तों को बढ़ाया जाएगा। 50 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों की पहली बेड़े में से 48 बसें मार्च के अंत तक सड़कों पर उतर सकती हैं। पहले बेड़े में अन्य बसों को सीएसएमटी और चर्चगेट स्टेशनों से एनसीपीए और कफ परेड/बैकबे तक दक्षिण मुंबई मार्गों पर चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में मौजूदा डबल डेकर बसों में सिंगल के बजाय दो सीढ़ियां होंगी। इससे बोर्डिंग या उतरते समय यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी। बसों में अच्छा सस्पेंशन, सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक इंडिकेटर होंगे और कुछ बसों में डिजिटल टिकटिंग के लिए टैप-इन, टैप-आउट सुविधा होगी।

90 यात्री कर सकेंगे एक साथ सफरबेस्ट के बेड़े में 45 गैर-एसी डबल डेकर हैं जो डीजल पर चलते हैं और इन्हें जून के अंत तक समाप्त कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें लीज पर खरीदी जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि 2022 में एक बस शुरू की गई थी और मुंबई के लिए ऐसी कुल 900 बसें लाने की योजना बनाई गई है। एक इलेक्ट्रिक डबल डेकर प्रति बस 90 यात्रियों तक की वहन क्षमता प्रदान करेगा। यह सड़कों पर 20 निजी कारों की जगह ले सकती है और कम सड़क पर उतनी ही संख्या में यात्रियों को ले जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited