Mumbai News: हिंगोली से मुंबई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे नें शुरू की द्वि-साप्ताहिक ट्रेन
Mumbai News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। नांदेड़ से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) नई विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। एससीआर ने बासमठ, हिंगोली, वाशिम और अकोला के रास्ते नांदेड़-मुंबई-नांदेड़ रूट पर नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है, जो एक हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी।
नांदेड़ से मुंबई विशेष ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नांदेड़ से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों का सफर हुआ आसान
- एससीआर नई विशेष ट्रेन चलाने का किया फैसला
- यह ट्रेन एक हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी
Mumbai News: मुंबई शहर में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। यही वजह है जो मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती रहती है। इस भीड़ को कम करने के लिए रेलवे अपने स्तर पर हर संभव कोशिश करता है। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए बहुत बार रेलवे को ज्यादा ट्रेनों का भी परिचालन करना पड़ता है। रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाता रहा है। इस बीच अब नांदेड़ में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।
नांदेड़ से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों का अब सफर आसान होने वाला है, क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) नई विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। एससीआर ने बासमठ, हिंगोली, वाशिम और अकोला के रास्ते नांदेड़-मुंबई-नांदेड़ रूट पर नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है, जो एक सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी। यह ट्रेन नांदेड़-मुंबई विशेष ट्रेन (संख्या नंबर 07426) होगी, जो एक हफ्ते में 20 फेरे लगाएगी।
इस तारीख से शुरू होगी विशेष ट्रेनइस बात की जानकारी एससीआर की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। एससीआर के अनुसार, नांदेड़-मुंबई विशेष ट्रेन 30 जनवरी, 6 फरवरी, 13 फरवरी, 20 फरवरी और 27 फरवरी को नांदेड़ से मुंबई के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन नांदेड़ से हर हफ्ते सोमवार को रात 9:15 बजे चलेगी और इसके अगले दिन 1:30 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद रहेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रेन (संख्या नंबर 07427) एलटीटी मुंबई के तौर पर चलेगी। यह ट्रेन मुंबई से 31 जनवरी, 7 फरवरी, 14 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी को चलेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनट्रेन राज्य की राजधानी से हफ्ते में हर मंगलवार को शाम 4:40 बजे नांदेड़ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक नांदेड़ पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्णा, बासमठ हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर भुसावल चालीसगांव, मनमाड, नासिक, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन के चलने से नांदेड़ से मुंबई जाने वाले लाखों यात्रियों फायदा मिलेगा। सीधे राजधानी जाने से लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited