Mumbai News: हिंगोली से मुंबई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे नें शुरू की द्वि-साप्ताहिक ट्रेन

Mumbai News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। नांदेड़ से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) नई विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। एससीआर ने बासमठ, हिंगोली, वाशिम और अकोला के रास्ते नांदेड़-मुंबई-नांदेड़ रूट पर नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है, जो एक हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी।

नांदेड़ से मुंबई विशेष ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नांदेड़ से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों का सफर हुआ आसान
  • एससीआर नई विशेष ट्रेन चलाने का किया फैसला
  • यह ट्रेन एक हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी


Mumbai News: मुंबई शहर में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। यही वजह है जो मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती रहती है। इस भीड़ को कम करने के लिए रेलवे अपने स्तर पर हर संभव कोशिश करता है। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए बहुत बार रेलवे को ज्यादा ट्रेनों का भी परिचालन करना पड़ता है। रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाता रहा है। इस बीच अब नांदेड़ में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

नांदेड़ से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों का अब सफर आसान होने वाला है, क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) नई विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। एससीआर ने बासमठ, हिंगोली, वाशिम और अकोला के रास्ते नांदेड़-मुंबई-नांदेड़ रूट पर नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है, जो एक सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी। यह ट्रेन नांदेड़-मुंबई विशेष ट्रेन (संख्या नंबर 07426) होगी, जो एक हफ्ते में 20 फेरे लगाएगी।

इस तारीख से शुरू होगी विशेष ट्रेनइस बात की जानकारी एससीआर की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। एससीआर के अनुसार, नांदेड़-मुंबई विशेष ट्रेन 30 जनवरी, 6 फरवरी, 13 फरवरी, 20 फरवरी और 27 फरवरी को नांदेड़ से मुंबई के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन नांदेड़ से हर हफ्ते सोमवार को रात 9:15 बजे चलेगी और इसके अगले दिन 1:30 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद रहेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रेन (संख्या नंबर 07427) एलटीटी मुंबई के तौर पर चलेगी। यह ट्रेन मुंबई से 31 जनवरी, 7 फरवरी, 14 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी को चलेगी।

End Of Feed