Mumbai: यात्रियों के लिए गुड न्यूज! यहां के लिए जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये हैं पूरे डिटेल्स

Mumbai News: औरंगाबाद से अजमेर शरीफ दरगाह और पूर्णा से तिरुपति जाना अब आसान हो गया है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने अगले महीने इन दोनों मार्गों पर खास ट्रेन चलाने की घोषणा की है। अजमेर में होने वाले 811वां वार्षिक उर्स मेला को देखते हुए इन ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया गया है।

Train (2)

अजमेर शरीफ दरागाह और पूर्णा से तिरुपति मार्ग पर चलेंगी ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अजमेर शरीफ दरगाह और पूर्णा से तिरुपति जाना अब आसान
  • अगले महीने इन दोनों मार्गों पर खास ट्रेन चलाने की घोषणा
  • उर्स मेला को देखते हुए इन ट्रेनों को शुरू करने का किया गया फैसला

Mumbai News: भारत में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां हर वक्त हजारों और लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। हालांकि कुछ स्थल इतने दूर होते हैं कि लोगों को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं ने इन जगहों तक पहुंचना आसान बना दिया है। अब इसी क्रम में मुंबई के लोगों के लिए गुड न्यूज है, जिन्हें अब तक राजस्थान के अजमेर शरीफ की दरगाह पर जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती और उनके लिए रास्ता आसान हो गया है।

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने अजमेर शरीफ की दरगाह पर होने वाले उर्स मेले को देखते हुए खास ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस बार 811वां वार्षिक उर्स मेला है। इस मेले में देशभर से लाखों लोग हिस्सा लेने के लिए आते हैं। ऐसे में दक्षिण मध्य रेलवे औरंगाबाद के रास्ते राजस्थान के अजमेर के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा।

पूर्णा से तिरुपति के लिए विशेष ट्रेनइतना ही नहीं रेलवे के अधिकारियों ने पूर्णा से तिरुपति के लिए विशेष ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है। इस मामले में दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि औरंगाबाद के नांदेड़ से राजस्थान के अजमेर के लिए विशेष ट्रेन (07641) अगले साल 27 जनवरी से चलेगी। वहीं वापसी की दिशा में यह ट्रेन (07642) 1 फरवरी को चलेगी। रेलवे के अनुसार यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्णा, परभणी, सेलू, परतुर, जालना, औरंगाबाद, रोटेगांव, अंकई, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

इन तारीखों पर चलेगी ट्रेनदक्षिण मध्य रेलवे ने पूर्णा से तिरुपति-पूर्णा मार्ग पर विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की है, जो साप्ताहिक रूप से चलेंगी। पूर्णा-तिरुपति स्पेशल ट्रेन (07607) 2 जनवरी, 9 जनवरी और 16 जनवरी को चलेगी। वहीं वापसी में ट्रेन (07608) 3 जनवरी, 10 जनवरी और 17 जनवरी को चलेगी। अजमेर शरीफ की दरगाह और तिरुपति बालाजी दोनों ही धार्मिक स्थल हैं, जहां हर दिन लोगों की भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है। यह ट्रेनें शुरू होने के बाद मुंबई के औरंगाबाद में रहने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited