Mumbai News: नासिक-शिरडी हाईवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में शिरडी जा रहे 10 लोगों की मौत, कई घायल

Mumbai News: नासिक-शिरडी हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हैं। यह हादसा शुक्रवार सुबह को हुआ है। एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिरडी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है साथ ही मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

नासिक-शिरडी हाईवे हदसा

मुख्य बातें
  • नासिक-शिरडी हाईवे पर बड़ा हादसा
  • दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत
  • एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर


Mumbai News: नासिक-शिरडी हाईवे पर अब तक कई बड़े हादसे हो चुके है, जिसमें बहुत से लोग घायल हुए है और अपनी जान तक गंवा चुके हैं। अब इस खतरनाक हाईवे पर एक और बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है, जिसमें दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 लोगों के घायल होने की खबर है। नासिक-शिरडी हाईवे पर यह घटना शुक्रवार सुबह हुई है।

संबंधित खबरें

मामले की जांच कर रही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, हादसा हाईवे से सटे गांव पथारे के पास हुआ है। पुलिस ने कहा है कि, बस तीर्थयात्रियों से भरी हुई थी, जो शिरडी साईं बाबा मंदिर के लिए जा रही थी। शुक्रवार सुबह के समय एक ट्रक अचानक बस के सामने आ गया और टक्कर हो गई।

संबंधित खबरें

10 मृतकों में से पांच महिलाएंपुलिस के अनुसार, टक्कर लगने के बाद मौके पर ही दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया है कि, यात्रियों की यह एक प्राइवेट कंफर्ट बस में थी, वहीं इसमें घायल हुए लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, बस में 50 यात्री ठाणे से बस में सवार हुए थे। हादसे में टकराई यह बस उन 15 बसों में से एक थी जो उल्हासनगर से साईं बाबा मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुई थी। 10 मृतकों में से पांच महिलाएं, तीन पुरुष और दो बच्चे हैं। पुलिस ने 34 घायलों को नासिक जिला अस्पताल, एक निजी अस्पताल और सिन्नर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed