Mumbai: मां के पास सो रही बच्ची का अपहरण, पुलिस की आठ टीमों ने आरोपी को तलाश कर ऐसे दबोचा
Mumbai: मुंबई के आजाद मैदान थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सो रही एक महिला से अपहरण की गई उसकी दो माह की बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि, इस आरोपी का कोई बच्चा नहीं था, जिस कारण इसने बच्ची का अपहरण किया।
दो माह की बच्ची का अपहरणकर्ता गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग के फुटपाथ से आरोपी ने चुराई थी बच्ची
- आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें कर रही थी छापेमारी
- आरोपी का नहीं हैं कोई बच्चा
बता दें कि, दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग पर रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला ने आजाद मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह अपनी 71 दिन की बेटी को लेकर फुटपाथ पर सो रही थी। रात के समय किसी व्यक्ति ने उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया। नींद टूटने के बाद वह अपनी बेटी को ढूंढने लगी, जब वह नहीं मिली तो परेशान होकर आजाद मैदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। घटना के बाद पूरे मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया गया था।
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया आरोपी
इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमों को आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटजे खंगालने में लगाया गया। कैमरों की जांच के दौरान सेंट जेवियर्स स्कूल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्ची को कंधे पर उठाकर ले जाता दिख गया। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी की पहचान करने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पास की ही एक झुग्गी बस्ती में रहता है। इसके बाद पुलिस की चार टीमों ने वीरवार को उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घर से बच्ची को भी बरामद किया। जांच में पता चला कि, आरोपी मोहम्मद हनीफ शेख की शादी को 10 साल हो चुके हैं और उसका कोई बच्चा नहीं है। जांच में पता चला है कि, बच्चे के लालच में आरोपी ने बच्ची का अपहरण किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited