Mumbai: मां के पास सो रही बच्‍ची का अपहरण, पुलिस की आठ टीमों ने आरोपी को तलाश कर ऐसे दबोचा

Mumbai: मुंबई के आजाद मैदान थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सो रही एक महिला से अपहरण की गई उसकी दो माह की बच्‍ची को पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि, इस आरोपी का कोई बच्‍चा नहीं था, जिस कारण इसने बच्‍ची का अपहरण किया।

दो माह की बच्‍ची का अपहरणकर्ता गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग के फुटपाथ से आरोपी ने चुराई थी बच्‍ची
  • आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें कर रही थी छापेमारी
  • आरोपी का नहीं हैं कोई बच्‍चा

Mumbai: मुंबई में अपनी मां के साथ सड़क पर सो रही दो माह की बच्‍ची को पुलिस ने अपहरणकर्ता से छुड़ा लिया है। आजाद मैदान पुलिस ने बच्‍ची को उसके परिवार को सौंपने के साथ आरोपित मोहम्मद हनीफ शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। बता दें कि, इस आरोपित को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने आठ टीमों का गठन किया था, जो आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही थी। आरोपी के खिलाफ आजाद मैदान थाने में आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग पर रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला ने आजाद मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह अपनी 71 दिन की बेटी को लेकर फुटपाथ पर सो रही थी। रात के समय किसी व्‍यक्ति ने उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया। नींद टूटने के बाद वह अपनी बेटी को ढूंढने लगी, जब वह नहीं मिली तो परेशान होकर आजाद मैदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। घटना के बाद पूरे मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया गया था।

संबंधित खबरें

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया आरोपी

संबंधित खबरें
End Of Feed