Mumbai News: मेट्रो वन गुरुवार को दो घंटे बंद रहेगी, जानें क्या है कारणगुरुवार को मेट्रो वन दो घंटे होगी बंद

Mumbai News: मुंबई के लोगों को गुरुवार को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना होगा। मेट्रो वन लाइन 19 जनवरी को शाम 5:45 बजे से शाम 7:30 बजे तक बंद रहेगी। पीएम मोदी मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन करेंगे। सुरक्षा कारणों के लिए चलते मेट्रो वन लाइन को दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा।

Metro one will remain closed for two hours

मेट्रो वन लाइन गुरुवार को दो घंटे के लिए रहेगी बंद ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गुरुवार को मेट्रो वन लाइन को दो घंटे के लिए होगी बंद
  • पीएम मोदी मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का करेंगे उद्घाटन
  • पीएम की सुरक्षा के चलते मेट्रो वन लाइन रहेगी बंद

Mumbai News: मुंबई के लोगों को गुरुवार को मेट्रो की नई सौगात मिलने वाली है। न्यू मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों लाइनों का उद्घाटन कर हरी झंडी देंगे। ऐसे में मेट्रो लाइन वन दो घंटे के लिए बंद रहेगी। मेट्रो लाइन वन घाटकोपर और अंधेरी को जोड़ती है। पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए सुरक्षा को देखते हुए इस लाइन को दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस बात की जानकारी मुंबई मेट्रो की ओर से दी गई है।

मुंबई मेट्रो के अनुसार, 19 जनवरी को शाम 5:45 बजे से शाम 7:30 बजे तक बंद रहेगी। पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए मुंबई की यात्रा पर रहने वाले हैं और फिर वह मेट्रो की सवारी करने के लिए गुंदिवली रेलवे स्टेशन जाएंगे और उसके बाद मेट्रो 2ए और मेट्रो 7 लाइनों को देश को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी कई ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत करेंगेमेट्रो वन ने दावा किया है कि, प्रशासनिक कारणों से सेवाएं बंद रहेंगी और यात्रियों से तदनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की गई है। पीएम मोदी कुछ अन्य परियोजनाओं के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के 1,800 करोड़ रुपये के मेकओवर का शुभारंभ भी करेंगे। अपनी मुंबई यात्रा के दौरान कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत करके, पीएम मोदी मुंबई निकाय चुनावों को लेकर भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव अभियान की वास्तविक शुरुआत करेंगे। पीएमओ और महाराष्ट्र सरकार की ओर से सोमवार को उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया था।

12,600 करोड़ रुपये खर्च कर किया मेट्रो लाइन का निर्माणबात करें मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 की तो इनमें 12,600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। मेट्रो लाइन 2ए (येलो लाइन) लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जो अंधेरी वेस्ट में दहिसर ईस्ट और डीएन नगर को जोड़ेगी। जबकि मेट्रो लाइन 7 (रेड लाइन) अंधेरी दहिसर ईस्ट से जुड़ेगी। इस लाइन की लंबाई लगभग 16.5 किलोमीटर है। साल 2015 में पीएम मोदी ने इन दोनों लाइनों का शिलान्यास किया था। मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 के शुरू होने से करीब 50 हजार लोगों को फायदा होगा। साथ ही शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited