Mumbai: मुंबई वासियों को बड़ी राहत, जल्द खुलने जा रहा है मालाबार हिल्स का रास्ता

Mumbai: करीब ढाई साल से बंद पड़े बीजी खेर रोड को अगले सप्‍ताह यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस रोड पर 5 अगस्त, 2020 को भारी भूस्‍खलन हुआ था, जिसके बाद से यह रोड सड़क अंडर मेंटेनेंस थी। अब इसका निर्माण और जांच पूरा हो चुका है। इस सड़क के खुलने के बाद मालाबार हिल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

मालाबार हिल रोड पर हुआ भूस्खलन

मुख्य बातें
  • 5 अगस्त, 2020 को इस सड़क पर हुआ था भारी भूस्‍खलन
  • इस सड़क को दोबारा बनाने में खर्च हुए 50 करोड़ रुपये
  • पानी सप्‍लाई और बारिश के पानी के लिए निकासी हुई बेहतर


Mumbai: मुंबई वासियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते ढाई साल से बंद पड़ा बीजी खेर रोड यातायात के लिए फिर से शुरू वाला है। इस प्रमुख रोड को अगले सप्‍ताह लोगों ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों को उम्मीद है कि, इस सड़क के खुलने के बाद मालाबार हिल में ट्रैफिक जाम की समस्‍या से राहत मिलेगी। बता दें कि मालाबार हिल जाने के लिए यह बीजी खेर रोड प्रमुख रास्‍ता है। 5 अगस्त, 2020 को इस इलाके में हुए भूस्खलन के बाद इसे ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से सड़क का मेंटेनेंस चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है।

बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त पी वेलरासु ने बताया कि, बीजी खेर रोड के मेंटेनेंस का कार्य अब पूरा हो चुका है। इसे अगले सप्ताह यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस सड़क की मरम्मत में लंबा समय लगने के कारणों के बारे में बताते हुए बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस सड़क के नीचे से गुजरने वाली शहर की मुख्य पानी लाइन भी भूस्‍खलन में क्षतिग्रस्‍त हो गई थी, जिसे पूरी तरह से बदला गया है। इसका अलावा बारिश के पानी की निकासी के लिए लगे पाइप लाइन को भी पूरी तरह से बदला गया है।

तीन साल तक की गई भूस्‍खलन की जांच

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, बारिश के पानी की पाइप लाइन को बदलने के बाद तकनीकी सलाहकार समिति ने दो मानसून तक इसकी जांच परख करने का सुझाव दिया था, जिससे भूस्‍खलन से बचा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, इस पाइप लाइन की तीन मानसून तक जांच की गई है, यहां से पानी की सही तरह से निकासी हो रही है, जिससे अब यहां पर भूस्‍खलन का खतरा नहीं है। इसके अलावा इस सड़क के निर्माण में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इस सड़क को मजबूती देने के लिए इस बार डामर के बजाय सीमेंट कंक्रीट से बनाया गया है। इससे छोटे-मोटे भूस्‍खलन में कोई नुकसान नहीं होगा। इस एक किमी लंबी सड़क के निर्माण में बीएमसी ने करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बता दें कि, मालाबार हिल के निवासियों के लिए यह सड़क बहुत उपयोगी है। बीते ढाई साल से इस सड़क के बंद होने से यहां के लोगों को आने-जाने के लिए वालकेश्वर रोड, नेपेनसी रोड और एनएस पाटनकर रोड का उपयोग करना पड़ता था। इससे इन तीनों रोड पर ज्‍यादातर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसके शुरू होने से इन सड़कों पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

End Of Feed