Mumbai News: 1 अप्रैल से नासिक नगर निगम बढ़ाएगा नए पानी के कनेक्शन के लिए शुल्क और जमा राशि

Mumbai News: एनएमसी ने इस साल 1 अप्रैल से शहर में नए पानी के कनेक्शन के लिए शुल्क और जमा राशि बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी उन मौजूदा उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी जो 50 रुपये प्रति माह (आधा इंच मोटे पाइप) या 100 रुपये प्रति माह (पाइप की मोटाई एक इंच) का भुगतान करते हैं।

नए पानी के कनेक्शन के दाम बढ़े (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • एनएमसी ने बढ़ाए नए पानी के कनेक्शन के दाम
  • अस्थायी जल कनेक्शनों के लिए उच्च शुल्क भी लगाएगा
  • पानी के टैंकरों के लिए शुल्क लगभग तीन गुना बढ़ा

Mumbai News: नासिक में रहने वाले लोगों को अब पानी के नए कनेक्शन के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। नासिक नगर निगम (एनएमसी) ने इस साल 1 अप्रैल से शहर में नए पानी के कनेक्शन के लिए शुल्क और जमा राशि बढ़ा दी है। उपभोक्ता पानी प्राप्त करने के लिए अब जिस पानी के पाइप को स्थापित करना चाहते हैं, उसके आधार पर उन्हें 250 रुपये या 500 रुपये का मासिक शुल्क देना होगा, जो मौजूदा मासिक शुल्क से पांच गुना अधिक है। हालांकि, यह बढ़ोतरी उन मौजूदा उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी जो 50 रुपये प्रति माह (आधा इंच मोटे पाइप) या 100 रुपये प्रति माह (पाइप की मोटाई एक इंच) का भुगतान करते हैं।

एनएमसी ने पानी के कनेक्शन प्रदान करने के लिए नए उपभोक्ताओं से ली जाने वाली जमा राशि को बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। आधा इंच मोटाई के पाइप पर 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और एक इंच मोटाई वाले पाइप पर 800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है। नागरिक निकाय अस्थायी जल कनेक्शनों के लिए उच्च शुल्क भी लगाएगा, जो रियल एस्टेट क्षेत्र में अलग-अलग संपत्तियों के निर्माण कर रहे हैं।

एनएमसी का लक्ष्य 4 करोड़ रुपये अतिरिक्त एकत्र करना हैनिर्माण स्थलों पर अस्थायी पेयजल कनेक्शन की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये (पाइप की मोटाई आधा इंच) और 100 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये (पाइप की मोटाई एक इंच) कर दी गई है। निर्माण परियोजनाओं के लिए नए जल कनेक्शन के लिए जमा राशि भी आधा इंच के मोटे पाइप के लिए 800 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये और एक इंच मोटे पाइप के लिए 3,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। निकाय के अधिकारियों ने कहा है कि, एनएमसी का सालाना लगभग 4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि एकत्र का लक्ष्य है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed