Mumbai News: कोल्हापुर के इन तीन वार्ड में सोमवार को नहीं होगी पानी की आपूर्ति, जानें आपका कौन सा एरिया
Mumbai News: कोल्हापुर के लोगों को सोमवार को पानी की कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी। महावितरण चंबूखड़ी सब स्टेशन पर मरम्मत और रखरखाव का काम चालू होगी, जिसके कारण शहर और आसपास के उपनगरों के ए, बी, और ई वार्डों के निवासियों को सोमवार को पानी की कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी।
कोल्हापुर में पानी की कटौती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- कोल्हापुर में पानी की कटौती
- महावितरण चंबूखड़ी सब स्टेशन पर मरम्मत का काम चालू
- मंगलवार को कम दबाव के साथ आएगा पानी
हालांकि मंगलवार को पानी आएगा, लेकिन उसका दबाव काफी धीमा रहेगा। इस बात की जानकारी कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। केएमसी के मुताबिक, महावितरण चंबूखड़ी सबस्टेशन पर मरम्मत और रखरखाव का काम चालू होगी, जिसके कारण शहर और आसपास के उपनगरों के ए, बी, और ई वार्डों के निवासियों को सोमवार को पानी की कटौती की दिक्कत झेलनी पड़ेगी।
इन इलाकों में रहेगी पानी की कटौती
केएमसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, शिंगनापुर वाटर पम्पिंग स्टेशन खराब हो गया है और इसके परिणाम स्वरूप शहर और कुछ बाहरी इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। केएमसी ने अपनी विज्ञाप्ति के जरिए ए, बी, और ई वार्डों के लोगों को पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की अपील की है। मंगलवार को पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। लेकिन उसका प्रेसर काफी धीमी गति से रहेगा। केएमसी के अनुसार, फुलेवाड़ी रिंग रोड, साने गुरुजी वसाहट, क्रशर चौक, आप्टे नगर टैंक, राजोपाध्याय नगर, कनेरकर नगर, जराग नगर, क्रांतिसिंह नाना पाटिल नगर, तुलजा भवानी कॉलोनी, देवकर पाणंद, शिवाजी पेठ में पानी की कटौती की समस्या बनी रहेगी।
इस वजह से बढ़ी पानी कटौती की समस्या
आपको बता दें कि, बीते दिनों पंचगंगा नदी के किनारे मौजूद शिंगनापुर रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का एक मोटर पंप खराब हो गया है। यह वाटर पम्पिंग स्टेशन कोल्हापुर के करीब 70% हिस्से को पम्पिंग स्टेशन से पानी देता है। यह पम्पिंग स्टेशन एक जल आपूर्ति परियोजना के तहत करीब 20 साल पहले शुरू हुआ था। ऐसे में एक मोटर पंप खराब हो जाने के कारण लोगों को पानी की कटौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शिंगनापुर रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन को ठीक करने का काम भी बीते कुछ दिनों से चालू है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited