Mumbai News: कोल्हापुर के इन तीन वार्ड में सोमवार को नहीं होगी पानी की आपूर्ति, जानें आपका कौन सा एरिया

Mumbai News: कोल्हापुर के लोगों को सोमवार को पानी की कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी। महावितरण चंबूखड़ी सब स्टेशन पर मरम्मत और रखरखाव का काम चालू होगी, जिसके कारण शहर और आसपास के उपनगरों के ए, बी, और ई वार्डों के निवासियों को सोमवार को पानी की कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी।

कोल्हापुर में पानी की कटौती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कोल्हापुर में पानी की कटौती
  • महावितरण चंबूखड़ी सब स्टेशन पर मरम्मत का काम चालू
  • मंगलवार को कम दबाव के साथ आएगा पानी

Mumbai News: महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार पानी की कटौती की समस्या बनी हुई है। कई इलाके के लोग हर दिन पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यह समस्या बहुत बार पानी लीकेज या फिर वाटर पम्पिंग स्टेशन की मरम्मत के कारण बनी होती है। अब कोल्हापुर के कई इलाकों के लोगों को पानी की कटौती की समस्या से गुजरना पड़ेगा। सोमवार को शहर के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा, जिसमें आसपास के उपनगरों के ए, बी, और ई वार्ड शामिल है। इन इलाकों में सोमवार को पानी की कटौती बनी रहेगी।

संबंधित खबरें

हालांकि मंगलवार को पानी आएगा, लेकिन उसका दबाव काफी धीमा रहेगा। इस बात की जानकारी कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। केएमसी के मुताबिक, महावितरण चंबूखड़ी सबस्टेशन पर मरम्मत और रखरखाव का काम चालू होगी, जिसके कारण शहर और आसपास के उपनगरों के ए, बी, और ई वार्डों के निवासियों को सोमवार को पानी की कटौती की दिक्कत झेलनी पड़ेगी।

संबंधित खबरें

इन इलाकों में रहेगी पानी की कटौती

संबंधित खबरें
End Of Feed