Mumbai News: एनटीसी मील की जमीन पर बने चॉलों की बदलेगी तस्वीर, 11 चॉलों को किया जाएगा पुनर्विकास

Mumbai News: सरकार ने राष्ट्रीय कपड़ा निगम (एनटीसी) के स्वामित्व वाली नौ मीलों की जमीन पर स्थित 11 चॉलों के पुनर्विकास का फैसला किया है। जिसके मुताबिक एनटीसी कुल 13.85 एकड़ जमीन पुनर्विकास के लिए तैयार कर रहा है। वर्तमान में 100 से 150 वर्ग फुट की यूनिट में रहने वाले चॉल के निवासियों को पुनर्विकास के बाद 405 वर्ग फुट के फ्लैट मुफ्त में दिए जाएंगे।

एनटीसी करेगा 11 चॉलों का पुनर्विकास

मुख्य बातें
  • एनटीसी के स्वामित्व वाले चॉलों का होगा पुनर्विकास
  • 13.85 एकड़ जमीन पुनर्विकास के लिए तैयारी
  • पुनर्विकास के बाद 405 वर्ग फुट के फ्लैट मुफ्त में दिए जाएंगे

Mumbai News: सरकार राष्ट्रीय कपड़ा निगम (एनटीसी) के स्वामित्व वाले कई चॉलों की आने वाले दिनों में तस्वीर बदलने वाली है। इन सभी चॉलों को पुनर्विकास किया जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। उन्होंने रविवार को घोषणा की है कि, सरकार राष्ट्रीय कपड़ा निगम (एनटीसी) के स्वामित्व वाली नौ मीलों की जमीन पर स्थित 11 चॉलों के पुनर्विकास को गति देगी। पुनर्विकास दक्षिण और मध्य मुंबई में 405 वर्ग फुट वाले इलाके के बड़े घरों में 1,892 चॉल निवासियों को वहन करेगा।

संबंधित खबरें

एनटीसी के आंकड़ों के मुताबिक, कुल मिलाकर 13.85 एकड़ जमीन पुनर्विकास के लिए तैयार की जाएगी। इस पूरे पुनर्विकास के लिए केंद्रीय एजेंसियों की ओर से कमेटी का भी गठन किया गया है। इसके लेकर पीयूष गोयल ने बताया है कि, एनटीसी अधिकारियों के साथ एमएचएडीए और एमएमआरडीए सहित राज्य सरकार की एजेंसियों के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है।

संबंधित खबरें

एनटीसी के स्वामित्व वाली 18 मीलेंइसके अलावा गैर-उपकर को चॉल से उपकर बिल्डिंगों में बदलने पर भी चर्चा की है ताकि उन्हें एमएचएडीए की ओर से पुनर्विकास किया जा सके। वहीं सरकार ने कुशमैन एंड वेकफील्ड को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है, और निकट भविष्य में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। गोयल ने यह भी बताया है कि, प्रस्ताव के अगले डेढ़ महीने में तेजी से काम शुरू हो जाएगा। मुंबई में एनटीसी के स्वामित्व वाली 18 मीलों की जमीन है। इनमें से नौ में 2,062 यूनिट के साथ 11 चॉल हैं, जिनमें से 1,892 आवासीय और 170 वाणिज्यिक हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed