Mumbai News: डेढ़ करोड़ फिरौती के लिए करोबारी के बेटे का अपहरण, 200 पुलिसवालों ने 75 घंटे में ढूंढ निकाला

Mumbai News: ठाणे के एक कारोबारी के किडनैप किए गए 12 साल के बेटे को पुलिस ने सही सलामत छुड़ा लिया है। बच्‍चे को बचाने और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों में शामिल 200 पुलिसकर्मी इस अभियान में जुटे थे। आरोपियों को पालघर के एक जंगल में बने घर से दबोच गया। पकडे़ गए सभी अपहरणकर्ता गुजरात के रहने वाले हैं। इन आरोपियों पर पहले से डबल मर्डर, डकैती, शराब तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अभियान की जानकारी देते ठाणे पुलिस आयुक्‍त

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने ट्यूशन जाते हुए किया था कारोबारी के बेटा को किडनैप
  • सभी अपहरणकर्ता गुजरात के, आरोपियों पर पहले से दर्ज कई संगीन मामले
  • आरोपियों को पकड़ने के लिए 200 पुलिसकर्मी लगे थे, एक घर से सभी को दबोचा

Mumbai News: ठाणे के एक कारोबारी के किडनैप किए गए 12 साल के बेटे को ठाणे पुलिस ने छुड़ा लिया है। पुलिस को यह सफलता 75 घंटे में ही मिल गई। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बच्‍चे को लेकर नासिक, पालघर, सिल्वासा और गुजरात के सूरत तक भागते रहे। वहीं, बच्‍चे को बचाने और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों में शामिल 200 पुलिसकर्मी इनके पीछे लगे रहे और आखिरकर इन्‍हें पालघर के एक जंगल से दबोच लिया। पकडे़ गए सभी अपहरणकर्ता गुजरात के रहने वाले हैं। इन आरोपियों पर पहले से डबल मर्डर, डकैती, शराब तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं।

संबंधित खबरें

ठाणे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक एस बगडे ने बताया कि, आरोपियों ने एमआईडीसी परिसर में रहने वाले रंजीत झा के बेटे रुद्र का मिलाप नगर में ट्यूशन पढ़ने जाते समय किडनैप कर लिया था। जब बेटा समय पर घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसी दौरान परिजनों के पास एक फोन आया, जिसमें उनके बेटे से बात करवाकर किडनैपरों ने डेढ़ करोड़ रुपये फिरौती की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 20 टीमें बनाई गई थी। इन टीमों को हर जगह भेजा गया। फोन करने वाले के स्थान को भी ट्रैक किया। इस दौरान पुलिस को भनक लगी की आरोपी नासिक पार कर पालघर की ओर मुड़ गए है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस से मदद मांगकर आरोपियों को रोकने की कोशिश की गई।

संबंधित खबरें

पुलिस ने की कार की पहचान तो भाग गए जंगल में

संबंधित खबरें
End Of Feed