Mumbai: अब 4 साल में नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों को हर साल मिलेगा वर्दी भत्ता, राशि बढ़कर हुई 6 हजार

Mumbai News: महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों को अब हर साल वर्दी भत्ता मिलेगा। वर्दी के कटने-फटने पर अब पुलिसकर्मियों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह वर्दी भत्ता बढ़ाकर 5 हजार से 6 हजार रुपये कर दिया गया है। अब तक यह भत्ता चार साल में एक बार मिलता था, लेकिन अब यह हर साल मिलेगा।

पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पुलिसकर्मियों को अब हर साल मिलेगा वर्दी भत्ता
  • यह वर्दी भत्ता बढ़ाकर कर दिया गया है 5 हजार से 6 हजार रुपये
  • पहले भत्ता चार साल में एक बार मिलता था

Mumbai News: महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने पुलिस अधिकारियों की वर्दी की नीतियों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। किसी कारणवश वर्दी के कटने-फटने पर अब पुलिसकर्मियों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को हर साल वर्दी भत्ता देने का एलान किया है। इतना ही नहीं भत्ते की राशि भी बढ़ाकर 5 हजार से 6 हजार रुपये कर दी है। जिसका फायदा हर साल पुलिसकर्मी उठा सकेंगे।

संबंधित खबरें

इसको लेकर राज्य के गृह विभाग की ओर से यह प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे शनिवार को स्वीकार कर लिया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक पुलिस उप निरीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक तक, सभी रैंक के अधिकारियों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष वर्दी भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। अब तक पुलिस अधिकारियों को चार साल में एक बार वर्दी भत्ता के रूप में 5,000 रुपये दिए जाते थे।

संबंधित खबरें

पहले चार साल में मिलते थे इतने रुपयेगृह विभाग के इस फैसले से राज्य भर के हजारों पुलिस अधिकारियों को राहत देते हुए गुरुवार को प्रस्ताव पारित किया गया था। राज्य पुलिस में कांस्टेबल को सालाना 5,167 रुपये वर्दी भत्ता मिलता है। जबकि साल 2006 में पारित जीआर के अनुसार, पीएसआई रैंक से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के अधिकारियों को चार साल में एक बार 5,000 रुपये का वर्दी भत्ता मिलता आया है, जिसका हिसाब प्रति वर्ष 1,250 रुपये होता है। इसकी तुलना में, राज्य के गृह विभाग ने साल 2018 में, राज्य में सेवारत आईपीएस अधिकारियों का वार्षिक वर्दी भत्ता 14,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed