Mumbai News: ट्रेन से रोज सफर करने वाले घर से लेकर निकले पानी, सस्ते रेल नीर की सप्लाई हुई बंद

Mumbai News: रेल से सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में स्टेशनों पर रेल नीर की कमी का सामना करना पड़ेगा। रेल नीर की आपूर्ति को 8 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि अंबरनाथ में रेल नीर संयंत्र में अनिवार्य वार्षिक रखरखाव का काम चल रहा है। आईआरसीटीसी ने 20 फरवरी को मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को आपूर्ति की कमी के बारे में सूचित किया है।

स्टेशनों पर नहीं मिलेगा रेल नीर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • मुंबई के स्टेशनों पर 8 मार्च तक नहीं मिलेगा रेल नीर
  • अंबरनाथ में रेल नीर संयंत्र के रखरखाव का काम चालू
  • रोजना सफर करने वाले यात्रियों को होगी परेशानी


Mumbai News: अगर आप ट्रेन में सफर करते समय सस्ता रेल नीर पानी पीते हैं तो अब कुछ दिनों के लिए आपको घर से पानी की बोलत लेकर चलना होगा, क्योंकि मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर रेल नीर से सप्लाई को बंद कर दिया गया है। रेल नीर की इस आपूर्ति को 8 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने 20 फरवरी को मध्य रेलवे (सीआर) और पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) को आपूर्ति की कमी के बारे में सूचित किया है।
संबंधित खबरें
इस अवधि में स्थिर इकाइयों (प्लेटफार्मों पर खाद्य स्टालों) पर आपूर्ति कम कर दी जाएगी, क्योंकि अंबरनाथ में रेल नीर संयंत्र में अनिवार्य वार्षिक रखरखाव का काम चल रहा है। रेल नीर की सप्लाई ऐसे समय में रोकी गई है जब रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन (डब्ल्यूवीएम) या तो मौजूद नहीं हैं या खराब पड़ी हैं जबकि दिन में तापमान बढ़ रहा है।
संबंधित खबरें

गर्मी आते ही बढ़ी पानी की मांग

पिछले साल मार्च और अक्टूबर के महीनों में रेल नीर की आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसके बाद रेलवे ने कमी की शिकायत की थी। अंबरनाथ संयंत्र में प्रति बैच एक लीटर की 12 बोतलों के साथ 14,500 बैचों का उत्पादन करने की क्षमता है। जैसा कि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, रेलवे को पहले से ही हर दिन 12,000 बैचों की मांग हो रही है, जिसके आगे बढ़ने की संभावना है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया है कि, पानी के लिए रेलवे की तरफ से अन्य स्रोतों को भी अपनाने की कोशिश की जा रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed