Mumbai News: मुलुंड एफओबी की मरम्मत शुरू, पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी हुई प्रभावित, लोगों की परेशानी बढ़ी

Mumbai News: मुलुंड में एक साथ दो पूर्व-पश्चिम फुट ओवर ब्रिज (आरओबी) पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है। ऐसे में अब स्थानीय लोगों को इस पार से उस पार जाने के लिए टिकट रेलवे पुलों का इस्तेमाल करना होगा। सीआर के अधिकारियों ने कहा है कि वह अगले 15 दिनों में पुल खोल देंगे और रेलवे ने गैर-टिकट वाले यात्रियों को रेलवे पुल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी।

Two east-west works underway

दो पूर्व-पश्चिम का काम चालू (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दो पूर्व-पश्चिम फुट ओवर ब्रिज पर मरम्मत का काम चालू
  • आने-जाने वाले लोगों को करना होगा टिकट रेलवे पुल का इस्तेमाल
  • अगले 15 दिनों में पुल खोल दिया जाएगा

Mumbai News: मुलुंड में एक साथ दो पूर्व-पश्चिम फुट ओवर ब्रिज (आरओबी) की मरम्मत शुरू कर दी है, जिससे स्थानीय लोगों को पहले से ही भीड़भाड़ का सामना कर रहे टिकट रेलवे पुलों का इस्तेमाल करना होगा। मुलुंड के दो पुलों को 26 दिसंबर, 2022 को मरम्मत के लिए नोटिस दिए बिना बंद कर दिया गया था, और कहीं भी कोई समय सीमा नहीं बताई गई थी, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इन दोनों पुलों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रेलवे की ओर से मरम्मत का काम शुरू होने पर आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इस मामले में रेलवे की प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि अपना बाज़ार बीएमसी फुट ओवरब्रिज और रेलवे स्टेशन के बीएमसी फुट ओवरब्रिज की एक साथ मरम्मत की जा रही है, जिससे पूर्व-पश्चिम संपर्क टूट गया है। लोगों को रेलवे वाले पुल का इस्तेमाल कर आना-जाना होगा।

अगले 15 दिनों में पुल खोल दिया जाएगाइस मामले में सेंट्रल रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे लाइनों के ऊपर एफओबी की मरम्मत आमतौर पर मध्य रेलवे (सीआर) टीम की ओर से की जाती है और पुलों की मरम्मत की जाती है। सीआर के अधिकारियों ने कहा है कि वह अगले 15 दिनों में पुल खोल देंगे और रेलवे ने गैर-टिकट वाले यात्रियों को रेलवे पुल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा है कि पुलों को जल्द से जल्द फिर से खोल दिया जाएगा। दोनों पुलों की तत्काल मरम्मत करना आवश्यक था और इसलिए उन्हें बंद करना पड़ा।

रेलवे पुल पर यात्रियों की भीड़ पहले से मौजूद हैउन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले 15 से 20 दिनों में पुलों को खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि दो पूर्व-पश्चिम फुट ओवर ब्रिज काफी वक्त से खराब थे। बावजूद इसके लोग उसा हर दिन इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं रेलवे पुल पर लोगों की काफी भीड़ रहती हैं क्योंकि रेल यात्री की भीड़ इस पुल पर पहले से काफी ज्यादा है। ऐसे में गैर-टिकट वाले यात्रियों के इस्तेमाल से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही पुल पर काफी भार भी बढ़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited