Mumbai News: 31 दिसंबर की पूरी रात खुलेगा साईं बाबा मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए की खास व्यवस्था

Mumbai News: शिरडी वाले साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, (एसएसएसटी) ने 31 दिसंबर की रात दर्शन के लिए पूरी रात मंदिर को खुला रखने का फैसला किया गया है, ताकि अपनी सहुलियत के हिसाब से दर्शन कर सके। इस बात की जानकारी श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से दी गई है।

mumbai news (14)

31 दिसंबर की रात खुला रहेगा साईं मंदिर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • साईंं बाबा मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर
  • 31 दिसंबर की पूरी रात कर सकेंगे दर्शन
  • श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से दी गई है जानकारी

Mumbai News: शिरडी वाले साईं बाबा मंदिर के प्रति पूरी दुनिया में आस्था है, यही वजह है जो यहां हर दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। वहीं खास दिन पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ जाती है। जल्द ही साल 2022 खत्म होने वाला है। बहुत से लोग साल के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में अब श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, (एसएसएसटी) ने साल के आखिरी दिन को श्रद्धालुओं के लिए खास बनाने के लिए खास घोषणा की है।

जी हां, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने फैसले किया है कि साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को श्रद्धालु 24 घंटे साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। हर साल 31 दिसंबर को मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है, जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने यह फैसला किया है।

रातभर कर सकते हैं दर्शनश्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुताबिक श्रद्धालु 31 दिसंबर को रात भर मंदिर में रुक कर साईंं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे में ट्रस्ट की ओर से मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की जाएगी, ताकि भीड़ के कारण लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। इस बात की जानकारी देते हुए श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर के दिन मंदिर में भक्तों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशनइसके लिए श्रद्धालुओं को @online.sai.org.in पर जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसमें फ्री दर्शन के लिए अलग से ऑप्शन दिया गया है, जबकि पैड दर्शन के लिए अन्य ऑप्शन चुनना होगा और ऑनलाइन पेमेंट के बाद दर्शन कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग में श्रद्धालुओं को एक फार्म भरना होगा, जिसमें खुद की फोटो लगाकर सभी जानकारी श्री साईंंबाबा संस्थान ट्रस्ट से साझा करनी होगी। फिर एक ओटीपी आने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। मेल पर ही रजिस्ट्रेशन का कंफर्म मेल आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited