Mumbai News: 31 दिसंबर की पूरी रात खुलेगा साईं बाबा मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए की खास व्यवस्था

Mumbai News: शिरडी वाले साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, (एसएसएसटी) ने 31 दिसंबर की रात दर्शन के लिए पूरी रात मंदिर को खुला रखने का फैसला किया गया है, ताकि अपनी सहुलियत के हिसाब से दर्शन कर सके। इस बात की जानकारी श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से दी गई है।

31 दिसंबर की रात खुला रहेगा साईं मंदिर

मुख्य बातें
  • साईंं बाबा मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर
  • 31 दिसंबर की पूरी रात कर सकेंगे दर्शन
  • श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से दी गई है जानकारी

Mumbai News: शिरडी वाले साईं बाबा मंदिर के प्रति पूरी दुनिया में आस्था है, यही वजह है जो यहां हर दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। वहीं खास दिन पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ जाती है। जल्द ही साल 2022 खत्म होने वाला है। बहुत से लोग साल के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में अब श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, (एसएसएसटी) ने साल के आखिरी दिन को श्रद्धालुओं के लिए खास बनाने के लिए खास घोषणा की है।

संबंधित खबरें

जी हां, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने फैसले किया है कि साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को श्रद्धालु 24 घंटे साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। हर साल 31 दिसंबर को मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है, जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने यह फैसला किया है।

संबंधित खबरें

रातभर कर सकते हैं दर्शनश्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुताबिक श्रद्धालु 31 दिसंबर को रात भर मंदिर में रुक कर साईंं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे में ट्रस्ट की ओर से मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की जाएगी, ताकि भीड़ के कारण लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। इस बात की जानकारी देते हुए श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर के दिन मंदिर में भक्तों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न है।

संबंधित खबरें
End Of Feed