Mumbai News: एससीएलआर मार्ग को जोड़ा जाएगा एलबीसी मार्ग से, आसान होगी उत्तर-दक्षिण की कनेक्टिविटी

Mumbai News: बीएमसी ने वाहनों की उत्तर-दक्षिण में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) को लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से जोड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद इस मार्ग पर वाहन चालकों को सफर आसान हो जाएगा। पुल की कुल लंबाई 246 मीटर है और इस पर 29.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। काम को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

एससीएलआर जुड़ेगा लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से (फाइल फोटो)

एससीएलआर जुड़ेगा लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बीएमसी मुंबई उत्तर-दक्षिण में बढ़ाएगा कनेक्टिविटी
  • एससीएलआर को लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से जोड़ा जाएगा
  • पुल की कुल लंबाई 246 मीटर होगी

Mumbai News: सांताक्रूज-चेंबूर में वाहन से सफर करने वालों का बहुत जल्द समय बचने वाला है और सहूलियत मिलने वाली है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) वाहनों के लिए उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जल्द ही सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) को लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से जोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए गुरुवार को बीएमसी की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं। एससीएलआर बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस पर बने दो पुलों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

एससीएलआर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) की ओर से विकसित एक परियोजना थी, और तत्कालीन आयुक्त टी चंद्रशेखर ने राज्य के साथ मिलकर रेलवे लाइन पर पुल बनाने के लिए सैकड़ों झोपड़ियों को हटा दिया था। इसका उद्घाटन 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने किया था।

इस कारण बढ़ी पुल की लागतहालांकि, कुर्ला डिपो के पास सीएसटी रोड पर कुछ हिस्सों में अड़चनें और ट्रैफिक जाम बना हुआ था। इस सड़क पर स्क्रैप बेचने वाली सभी दुकानों को हटाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश के बावजूद, बीएमसी का एल वार्ड ऐसा करने में विफल रहा, और ऐसे में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से चार और पुलों की योजना बनानी पड़ी। अतिरिक्त नगरपालिका आयुक्त (परियोजनाएं) पी वेलरासु ने कहा है कि यह बीकेसी में एमटीएनएल जंक्शन के माध्यम से बांद्रा से तीन सिग्नल जंक्शनों से बचने के लिए एलबीएस मार्ग के माध्यम से घाटकोपर की ओर जाने के लिए ट्रैफिक की सुविधा प्रदान करेगा।

24 महीने में पूरा करने का लक्ष्ययह सांताक्रूज से एससीएलआर रोड के माध्यम से आने वाले ट्रैफिक को एलबीएस मार्ग के माध्यम से घाटकोपर जाने के लिए एक सिग्नल जंक्शन से बचने की सुविधा प्रदान करेगा। पुल की कुल लंबाई 246 मीटर है और इस पर 29.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। काम को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं घाटकोपर मंडल से जुड़े एक ट्रैफिक पुलिसकर्मों का कहा है कि कुर्ला डिपो से सोनापुर रोड तक एलबीएस मार्ग पर अवैध भोजनालय और ढाबे बन गए हैं। इससे भारी ट्रैफिक जाम हो रहा है। ऐसे में कुछ हिस्सों में ट्रैफिक की समस्या बन सकती है।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited