Mumbai News: खत्म हुआ इंतजार, मंगलवार से ई-डबल डेकर बस में करें सफर
Mumbai News: इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस मंगलवार की सुबह आम यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का टिकट 100 फीसदी डिजिटल रखा गया है, इसलिए आप बस में टिकट नहीं खरीद सकते। सुबह 8:45 बजे ऑफिस जाने वालों ने सीएसएमटी से नरीमन प्वाइंट/एनसीपीए तक ए-115 रूट पर सुविधा का आनंद उठाया है।
मुंबई में डबल डेकर बस शुरू (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस हुई शुरू
- टिकट 100 फीसदी डिजिटल रखा गया है
- चलो एप डाउनलोड कर टिकट लेना होगा
Mumbai News: देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस मंगलवार की सुबह आम यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है। सुबह 8:45 बजे ऑफिस जाने वालों ने सीएसएमटी से नरीमन प्वाइंट/एनसीपीए तक ए-115 रूट पर सुविधा का आनंद उठाया है। यह इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लंबे वक्त से चर्चा में थी। मुंबई के लोग इस बस का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का टिकट 100 फीसदी डिजिटल रखा गया है, इसलिए आप बस में टिकट नहीं खरीद सकते।
यात्रियों को चलो एप डाउनलोड करना होगा या चलो स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा, जिसे टॉप-अप कर किराए का भुगतान किया जाएगा। इस बात की जानकारी बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने दी है। लोकेश चंद्र ने कहा है कि यात्रा का चयन करना सरल है और प्रवेश द्वार (सामने) पर मशीन पर बस मोबाइल टैप करें और निकास (पीछे) के दौरान उतरते समय एक बार फिर से टैप करें। पैसा ई-वॉलेट UPI या ऑनलाइन भुगतान लिंक से ऑनलाइन जाएंगे।
वीकेंड पर यह बस 'हेरिटेज टूर्स' के लिए होगी सीएसएमटी से पहली बस सुबह 8:45 बजे और शाम 4 बजे तक चलेगी। जबकि आखिरी बस दोपहर 12:20 बजे और शाम 7:40 बजे तक चलेगी। एनसीपीए से वापसी यात्रा पर, पहली बस सुबह 9:02 बजे और शाम 4:20 बजे चलेगी, आखिरी बस दोपहर 12:40 बजे और रात 8 बजे तक चलेगी। वीकेंड पर इस बस को 'हेरिटेज टूर्स' पर रखा जाएगा। जबकि ए-115 मार्ग का किराया 5 किमी के लिए 6 रुपये होगा, हेरिटेज टूर के लिए ऊपरी डेक का किराया 150 रुपये और निचले डेक के लिए 75 रुपये रहेगा।
दो टिकटों पर 17% की छूटआने वाले समय में चार से पांच और बसें शुरू की जाएंगी। जिसके बाद सीएसएमटी से गेटवे ऑफ इंडिया और कुर्ला से बीकेसी और बांद्रा पूर्व के लिए चलाई जा सकती हैं। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में सफर को बढ़ावा देने के लिए चलो एप पर एक ही दिन के लिए दो टिकटों पर 17% की छूट प्रदान कर रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बस में सफर कर सकें। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस मुंबई की पूरी तरह से डिजिटल बस है। जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited