Mumbai News: विकास कार्यों के चलते नासिक शहर की 9 सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन, जानें रास्तों का पूरा हाल

Mumbai News: नासिक में नौ अलग-अलग सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन जिलों में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्य को देखते हुए लिया गया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भूमिगत बिजली लाइन, सीवेज और पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।

Traffic Diversion in Nashik

नासिक में ट्रैफिक डायवर्जन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नौ अलग-अलग सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन
  • स्मार्ट सिटी परियोजना के चलते किया ट्रैफिक डायवर्जन
  • सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित

Mumbai News: महाराष्ट्र के कई जिलों में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कई विकास कार्य चल रहे हैं। जिसके चलते ट्रैफिक सहित अन्य छोटी-मोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना का काम नासिक में भी चल रहा है। जिसके चलते कई सड़कों का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह ट्रैफिक डायवर्जन लंबे समय तक के लिए रहने वाला है। इस बात की जानकारी शहर की ट्रैफिक पुलिस ने दी है। पुलिस ने कहा है कि, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की पृष्ठभूमि में शहर की पुलिस ने शहर की नौ अलग-अलग सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

यह ट्रैफिक डायवर्जन मई के पहले सप्ताह तक रहेगा। यात्रियों को शहर की पुलिस ने वैकल्पिक सड़कें सुझाई हैं। पुलिस ने कहा है कि, शहर के अलग-अलग हिस्सों में भूमिगत बिजली लाइन, सीवेज और पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में बहुत सी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।

इन रास्तों पर वन-वे और नो-एंट्रीट्रैफिक पुलिस ने उन सड़कों पर भी बैरिकेडिंग की है, जहां निर्माण कार्य किया गया है और डायवर्जन बिंदुओं पर वन-वे, नो-एंट्री के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इस बाबत ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, चोपड़ा लॉन से पुराना गंगापुर नाका, केकन अस्पताल से चोपड़ा लॉन, शनि चौक से सरदार चौक, सुंदर नारायण मंदिर से पंचवटी कारंजा, धात्रक कॉर्नर से पंचवटी होटल तक रोड वर्क के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इन सभी रास्तों पर दूर तक बैरिकेडिंग लगाकर डायवर्जन किया गया है।

इन रास्तों पर भी ट्रैफिक डायवर्जनवहीं दूसरी ओर भद्रकाली मंदिर से पुरानी तांबत लेन, होटल उत्तम पैलेस से इंद्रकुंड, वीर सावरकर स्विमिंग पूल से राजीव गांधी भवन से पुलिस लाइन वाटर टैंक तक सिंग्नल रहेगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने प्रमोद महाजन रोड के पास और मालेगांव स्टैंड के रूट पर भी बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक डायवर्जन किया है। इन सभी रूट पर मई तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। आपको बता दें कि, स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर हाल ही में राज्य सरकार ने कमर कसी है और जिले के कई हिस्सों में खुदाई सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited