Mumbai: ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के बीच बनेगा 3.5Km का टनल, ट्रैफिक से मिलेगी निजात

Mumbai Crime News: ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव जाने वाले लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। इस रास्ते पर एक टनल बनाया जाएगा, जो दक्षिणी मुंबई के ट्रैफिक को ट्रांस हार्बर लिंक से जोड़ेगा। इससे न केवल यात्रियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी भी कम होगी।

ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के बीच बनेगा टनल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव जाने वाले लोगों को जल्द बड़ी राहत
  • ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते पर बनाया जाएगा एक टनल
  • दक्षिणी मुंबई के ट्रैफिक को ट्रांस हार्बर लिंक से जोड़ेगा

Mumbai Crime News: मुंबई की सड़के लंबे ट्रैफिक के कारण काफी भरी रहती हैं। कुछ रास्तों में लोगों को हर दिन लंबे जाम से गुजरना पड़ता है। उन्हीं में से एक ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ता भी है। ऐसे में सरकार इस रास्ते पर सफर करने वाले यात्रियों को जल्द बड़ी राहत देने की योजना बना रही है। सरकार ने ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव तक के लिए एक टनल बनाने का फैसला किया है, जिसके बनने के बाद लोगों को ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलने वाली है। इस बात की जानकारी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट (एमएमआरडीए) की ओर से दी गई है। एमएमआरडीए ने यह भी बताया है कि, इस टनल के निर्माण के लिए 6,327 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। यह टनल कोस्टल रोड और ईस्टर्न फ्रीवे को जोड़ेगा, जिससे यहां जाना आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी होगी कम

संबंधित खबरें

एमएमआरडीए ने बताया है कि, यह टनल लगभग 3.5 किमी लंबा होगा, जो दक्षिणी मुंबई के ट्रैफिक को ट्रांस हार्बर लिंक से जोड़ेगा। इससे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते की दूरी काफी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि शाम के समय शहीद भगत सिंह रोड पर ट्रैफिक जाम में कार ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें ईस्टर्न फ्रीवे पर आने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। इस मामले पर एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त एस वी आर श्रीनिवास ने कहा है कि, टनल ऑरेंज गेट (फेरी व्हार्फ के पास) से शुरू होगा और मरीन ड्राइव पर खत्म होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed