Mumbai News: फ्री में भेलपुरी देने से किया इनकार, तो युवकों ने दुकानदार को रॉड से पीटा

Mumbai News: मुंबई में फ्री में भेलपुरी न देने पर दो लोगों ने मिलकर एक 18 साल के दुकानदार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जब दुकानदार ने मुफ्त में भेलभुरी देने से मना कर दिया और बकाया रुपया चुकाने को कहा। ऐसे में गुस्से में दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस केस जी जांच कर रही है-

फ्री में भेलपुरी न देने पर दुकानदार की रॉड से पीटाई

Mumbai News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मुफ्त में भेलपूरी देने से इनकार करने पर दो लोगों ने एक 18 साल के दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मामला मुंबई के मलाड का है। जहां फ्री में भेलपुरी न देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है एक 19 साल के दुकानदार पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी पहचान कर ली गई है।

मुफ्त में भेलपूरी न देने पर हमला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपी रविवार रात को मलाड के लिबर्टी गार्डन इलाके में स्थित दुकान पर गए। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मुफ्त में भेलपूरी मांगी, लेकिन जब दुकानदार ने उनसे पिछला बकाया चुकाने को कहा तो वो गुस्सा हो गए और उसे गाली देने लगे।

End Of Feed