Mumbai News: 96 गांवों के हर घर के नल में पहुंचने वाला है पानी, पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू

Mumbai News: ठाणे जिले के भिवंडी ग्रामीण के लगभग 196 गांव व पाड़ा के घरों में बहुत जल्द नल का पानी पहुंचने वाला है। इन गांवों में केंद्र सरकार की योजना "हर घर नल से जल" के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। "हर घर नल से जल" योजना के जल जीवन मिशन के तहत 381 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से काम हो रहा है।

ठाणे के 196 गांवों में पहुंचेगा पानी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • भिवंडी ग्रामीण के लगभग 196 गांव व पाड़ा तक जल्दी मिलेगा पानी
  • "हर घर नल से जल" योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू
  • 381 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से हो रहा है काम


Mumbai News: महाराष्ट्र के आज भी कई गांव और तालुका हैं, जहां पीने के पानी की समस्या एक मुद्दा रही है। इन गावों में कई सालों से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। इतना ही नहीं कुछ गांवों में तो महिलाएं पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक जाती हैं और अपने सिर पर पानी का घड़ा रखकर लाती हैं। पानी की कमी के चलते कई बुरी खबरें भी सुनने को मिलती रहती हैं। हालांकि सरकार इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करती है। ऐसे में अब ठाणे जिले के भिवंडी ग्रामीण के लगभग 196 गांव व पाड़ा की बहुत जल्द सालों पुरानी परेशानी खत्म होने वाली है।

संबंधित खबरें

इन गांवों में केंद्र सरकार की योजना "हर घर नल से जल" के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके कार्य का भूमिपूजन शनिवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल पाटिल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, एक बार पानी की पाइप लाइन बिछ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की उन लाखों महिलाओं को लाभ होगा, जो कई वर्षों तक सिर पर घड़ा रखकर अपने घरों के लिए दूर-दूर जाकर पानी लाती हैं।

संबंधित खबरें

हर घर में नल का पानी इसको लेकर कपिल पाटिल ने कहा कि "हर घर नल से जल" योजना के जल जीवन मिशन के तहत 381 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से काम हो रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल का पानी पहुंचाने के लिए की थी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पहली बार भिवंडी तालुका में जल आपूर्ति योजनाओं के लिए धन स्वीकृत किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed