Mumbai News: शहर के कुछ हिस्सों में होगी 2-3 मार्च को पानी की आपूर्ति प्रभावित, देखें इलाकों की पूरी लिस्ट

Mumbai News: मुंबई के कई हिस्से में 2-3 मार्च को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, एस और एन वार्डों के इलाकों में मरम्मत कार्यों के कारण 2 मार्च, 2023 को आधी रात से अगले दिन 3 मार्च दोपहर 12 बजे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

2-3 मार्च को नहीं आएगा कई इलाकों में पानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 2-3 मार्च को मुंबई के कई इलाकों में होगी पानी की कटौती
  • एस और एन वार्डों के इलाके होंगे प्रभावित
  • मरम्मत कार्यों के कारण की जाएगी कटौती

Mumbai News: मुंबई के कई हिस्से में लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि 2-3 मार्च को शहर के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। नगर निकाय ने कहा है कि एस और एन वार्डों के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति से संबंधित मरम्मत कार्यों के कारण 2 मार्च, 2023 को आधी रात से अगले दिन 3 मार्च दोपहर 12 बजे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

संबंधित खबरें

बीएमसी ने अनुसार, नगर निकाय की ओर से 2 मार्च, 2023 को मुंबई में भांडुप (पश्चिम) में क्वारी रोड पर 1200 मिमी और 900 मिमी व्यास वाले जल चैनल को जोड़ने का काम करेगा। उक्त मरम्मत कार्य के कारण एस और एन सेक्शन के कुछ इलाकों में गुरुवार, 2 मार्च की मध्यरात्रि 12:00 बजे से शुक्रवार, 3 मार्च की दोपहर तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

संबंधित खबरें

एस डिवीजन इन इलाकों में नहीं आएगा पानीप्रताप नगर रोड, कांबले कंपाउंड, जमील नगर, कोकण नगर, समर्थ नगर, मुथु कंपाउंड, संत रोहिदास नगर, राजा कॉलोनी, शिंदे मैदान, सोनापुर, शास्त्री नगर, झील मार्ग, सीईएटी टायर मार्ग, सुभाष नगर, अंबेवाडी, गादेवी मार्ग, सर्वोदय नगर, भट्टीपाड़ा, जंगल मंगल मार्ग, भांडुप (पश्चिम), जनता बाजार (बाजार), ईश्वर नगर, टैंक मार्ग, राजदीप नगर, उषा नगर, ग्राम मार्ग, नरदास नगर, शिवाजी नगर, टेंभीपाड़ा, कोम्बाडी गली, महाराष्ट्र नगर, जैन मंदिर गली, कौरी मार्ग के इलाके, फरीद नगर, फुगेवाला कंपाउंड, काजू हिल, बुद्ध नगर, एकता पुलिस चौकी निकटवर्ती क्षेत्र, उत्कर्ष नगर, अमर कौर विद्यालय परिसर, कसार कंपाउंड, लाल बहादुर शास्त्री रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के पास मंगतराम पेट्रोल पंप से गुलाटी पेट्रोल पंप विक्रोली, कांजुर मार्ग (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती क्षेत्र, नेवल कॉलोनी, डॉकयार्ड कॉलोनी, सूर्यनगर, चंदन नगर, सनसिटी, गांधी नगर अम्बेवाड़ी, इस्लामपुरा मस्जिद, विक्रोली स्टेशन (पश्चिम) तक का क्षेत्र ) निकटवर्ती क्षेत्र, लाल बहादुर शास्त्री निकटवर्ती औद्योगिक एस्टेट, डीजीक्यूए कॉलोनी, गोदरेज आवासीय कॉलोनी, संतोषी माता नगर में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed