Mumbai News: नए साल के साथ ही बढ़ेगी पनवेल वासियों की मुश्किलें, हर हफ्ते एक दिन होगी पानी की कटौती

Mumbai News: पनवेल में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा। हफ्ते में एक दिन पानी की कटौती की जाएगी। इस बात की जानकारी पनवेल सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (पीसीएमसी) ने दी है। यह पानी की कटौती गर्मी में पानी की भारी कमी न हो इसके लिए की जाती रही है।

पनवेल में होगी हफ्ते में एक दिन की पानी की कटौती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आने वाले दिनों में होगी पानी की कटौती
  • पनवेल सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (पीसीएमसी) ने दी जानकारी
  • गर्मी में पानी की भारी कमी को पूरा करने के लिए कटौती

Mumbai News: आने वाले नए साल में पनवेल में रहने वाले लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा। अगले साल से हफ्ते में एक दिन शहर के अंदर पानी की कटौती की जाएगी। इस बात की जानकारी पनवेल सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (पीसीएमसी) ने दी है। पीसीएमसी ने नए साल से शहर में हर हफ्ते एक दिन पानी की कटौती की घोषणा की है। ऐसे में पनवेल में रहने वाले लोगों की इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि आने वाले दिनों कैसे होंगे।

संबंधित खबरें

हालांकि पानी की कटौती इस इलाके की एक नियमित विशेषता है, लेकिन इस साल पानी कटौती की घोषणा सामान्य से एक महीने पहले की गई है, जिससे निवासियों की चिंता बढ़ गई है। पीसीएमसी के अनुसार हफ्ते में एक दिन पानी की कटौती सोमवार से शुक्रवार के बीच रहेगी, जिसमें गंगाराम नाट्य, मंडी प्रांगण, सब्जी मंडी, पटेल मोहल्ला और थाना नाका के इलाके शामिल हैं।

संबंधित खबरें

इसलिए की जा रही है पानी की कटौती

संबंधित खबरें
End Of Feed