Mumbai News: नासिक में सड़कों पर अब जगह-जगह लगेंगे तेल के ड्रम, जाम से मिलेगी मुक्ति

Mumbai News: शहर में जाम को कम करने के लिए नासिक नगर निगम (एनएमसी) ने प्रमुख जंक्शनों पर तेल के ड्रम लगाने का फैसला किया है। इससे जंक्शन का इस्तेमाल करने वाले वाहन अलग-अलग सड़कों पर जाने के लिए ड्रम से घूम कर जा सकें। फिलहाल एनएमसी की ओर से तेल के ड्रम लगाकर ट्रैफिक का यह अस्थायी विकल्प देखा जा सकता है।

नासिक की सड़कों पर लगेंगे तेल के ड्रम

मुख्य बातें
  • शहर की सड़कों के जंक्शन पर लगेंगे तेल के ड्रम
  • नासिक नगर निगम ने शुरू किया ड्रम लगाने का काम
  • तेल के ड्रम लगाकर ट्रैफिक में आएगी कमी


Mumbai News: शहर में जाम की स्थिति को कम करने के लिए नासिक नगर निगम (एनएमसी) ने बड़ा फैसला किया है। एनएमसी शहर के कुछ प्रमुख जंक्शनों पर तेल के ड्रम लगा रहा हैं, जो अब वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक संकेतों के रूप में काम करेगा। इनमें से एक जंक्शन अशोक स्तंभ भी है। अशोक स्तंभ त्र्यंबक नाका तक शहर की पहली स्मार्ट सड़क का हिस्सा है, जिसे तीन साल पहले पूरा कर और चालू कर दिया गया था।

सड़क का अशोक स्तंभ जंक्शन के आखिरी से शुरू होता है, जिसके केंद्र में तेल के ड्रम रखे हैं ताकि जंक्शन का इस्तेमाल करने वाले वाहन अलग-अलग सड़कों पर जाने के लिए ड्रम से घूम कर जाए सकें। बड़ी संख्या में लोग हर रोजान नासिक आते हैं और शहर में उन्हें भारी मात्रा में ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।

इन सड़कों पर लगने शुरू हुए तेल के ड्रम

End Of Feed