Mumbai Crime : साइबर ठगों ने उड़ाए 82.55 लाख रुपये, पुलिस की इस ट्रिक से मिले वापस ; UAE से जुड़ा है नेटवर्क
महाराष्ट्र के मुंबई में अंतरराष्ट्रीय स्कूल के साइबर धोखाधड़ी का शिकार होकर गवांए गए 82.55 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

मुंबई में साइबर अपराध
मुंबई: पुलिस ने दक्षिण मुंबई स्थित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्कूल के साइबर धोखाधड़ी का शिकार होकर गवांए गए 82.55 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए 'मैन-इन-द-मिडिल' साइबर हमले की रणनीति अपनाई गई थी। 'मैन इन द मिडल' (एमआईटीएम) वह रणनीति है, जिसमें आरोपी गुप्त रूप से दो पक्षों के बीच संदेशों को रोकता है और उन्हें अपने अनुसार प्रसारित करता है। इस दौरान पीड़ितों को यह लगता है कि वे ही एक-दूसरे के साथ संपर्क में हैं और बातचीत कर रहे हैं, जबकि वास्तव में यह काम साइबर अपराधी करता है।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे अपराधी, हथियार दिखाकर लाखों की लूट
यूएई से जुड़ें हैं तार
मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना 23 फरवरी से 16 मार्च के बीच हुई। स्कूल ने कैफेटेरिया बनाने के लिए सामग्री खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके लिए सकूल ने संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक फर्म से समझौता किया था। फर्म ने समझौते के तहत अपने बैंक विवरण भेजे।
ऐसे लगाया चूना
उन्होंने बताया “एक अज्ञात व्यक्ति ने एक समान ईमेल आईडी बनाई और अमेरिका स्थित एक बैंक का विवरण स्कूल को भेज दिया। स्कूल ने समझा कि यह ईमेल यूएई की फर्म से भेजा गया है। इसके बाद स्कूल ने 87.26 लाख रुपये ठग द्वारा दिए गए बैंक खाते में भेज दिए। जल्द ही स्कूल को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, जिसके बाद स्कूल ने मध्य क्षेत्र साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क किया गया। इसके बाद 82.55 लाख रुपये की वसूली हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर आयोजित चौपाल में पहुंचे CM विष्णु देव साय, गदगद हुए ग्रामीण; खास तरीके से किया स्वागत

CM विष्णु देव साय ने गलगम में जवानों का बढ़ाया हौसला, नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर दी बधाई

'टुकड़े कर देंगे...', CM भजनलाल और वरिष्ठ IAS अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी; सुरक्षा अलर्ट जारी

पति और प्रेमी में सुलह कराने को पत्नी ने खेत में कराई शराब पार्टी, अगले दिन दूसरे खेत में मिला पति का शव; जानें वहां क्या-कुछ हुआ

ये है UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोन नंबर, यहां कंपलेंट करने से बनेगी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited