अनाज व्यापारी के साथ 16 करोड़ रुपये की ठगी, दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

Mumbai Crime News in Hindi: अगस्त 2021 से लेकर अब तक आरोपियों ने पीड़ित से अनाज की खरीदारी की, लेकिन पीड़ित को एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दंपति कुछ महीने पहले गायब हो गए।

Mumbai Police, Crime

Mumbai Crime: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक व्यापारी के साथ 16 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बीते कुछ वर्षों में खरीदे गये खाद्यान्न की रकम का भुगतान नहीं कर व्यापारी से कथित रूप से लगभग 16 करोड़ रुपये की ठगी की गई। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने हाल ही में व्यापारी दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), और धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित नवी मुंबई के वाशी इलाके के कृषि उत्पाद बाजार समिति में खाद्यान्न का कारोबार करता है।

अगस्त 2021 से नहीं किया कोई भुगतान

End Of Feed