अनाज व्यापारी के साथ 16 करोड़ रुपये की ठगी, दंपति के खिलाफ मामला दर्ज
Mumbai Crime News in Hindi: अगस्त 2021 से लेकर अब तक आरोपियों ने पीड़ित से अनाज की खरीदारी की, लेकिन पीड़ित को एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दंपति कुछ महीने पहले गायब हो गए।
Mumbai Police, Crime
Mumbai Crime: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक व्यापारी के साथ 16 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बीते कुछ वर्षों में खरीदे गये खाद्यान्न की रकम का भुगतान नहीं कर व्यापारी से कथित रूप से लगभग 16 करोड़ रुपये की ठगी की गई। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने हाल ही में व्यापारी दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), और धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित नवी मुंबई के वाशी इलाके के कृषि उत्पाद बाजार समिति में खाद्यान्न का कारोबार करता है।
अगस्त 2021 से नहीं किया कोई भुगतान
अधिकारी ने बताया, अगस्त 2021 से लेकर अब तक आरोपियों ने पीड़ित से अनाज की खरीदारी की, लेकिन पीड़ित को एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दंपति कुछ महीने पहले गायब हो गए, जिसके बाद उसने दंपति के लौटने का इंतजार किया, लेकिन बहुत दिनों तक इंतजार करने के बाद जब उसे लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है तब पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited