Mumbai News: रैली में हिस्सा लेने वाली 41 लग्जरी कारों को पुलिस ने किया जब्त, 44 मालिकों पर केस दर्ज
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली कार रैली में भाग लेने वाली पोर्श और ऑडी समेत 41 कारों को जब्त किया है। बिना अनुमति के रैली के आयोजन पर कार मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

मंबई पुलिस ने कार रैली में भाग लेने वाली 41 कारें की जब्त
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने 23 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक प्रतिबंधों को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी। उसके बावजूद भी बिना अनुमति के रैली का आयोजन किया गया। इस मामले पर पुलिस ने कार मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुंबई पुलिस ने 41 कारों को किया जब्त
मुंबई पुलिस ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली रैली पर कार्रवाई करते हुए 44 में से 41 लग्जरी कारों को जब्त किया है। रैली की अनुमति लेने की प्रक्रिया को परवाह किए बिना रैली का आयोजन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी पाने के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार इस रैली का आयोजन 6 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव से शुरू होने वाली थी। इस रैली में करीब 100 कारों के भाग लेने की उम्मीद थी। लेकिन अनुमति लेने की उपेक्षा के बाद मुंबई पुलिस ने इन लग्जरी कारों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की।
मुंबई पुलिस द्वारा जब्त कारों को वापस लेने के लिए मालिकों को कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही उन्हें जुर्माने का भी भुगतान करना होगा। इस संदर्भ में बातचीत करते हुए बीकेसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने लग्जरी गाड़ियों के नाम भी बताएं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोर्श, ऑडी, BMW, मर्सिडीज, लेम्बोर्गिनी, मैकलेरन और जगुआर जैसे बड़े ब्रांड की करीब 41 गाड़ियां जब्त की गई है। बीकेसी पुलिस अधिकारा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी लग्जरी गाड़ियां जाने-माने लोगों की है। ये कार रैली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आयोजित की गई थी। अधिकारी ने आगे कहा कि रैली की बीकेसी और अटल ब्रिज के रास्ते होते हुए शुरुआती बिंदु पर पहुंचने की योजना थी।
मुंबई पुलिस ने मामला किया दर्ज
कार रैली में भाग लेने वाली 41 कारों को जब्त करते हुए मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार के मालिकों पर लोक सेवक के वैध आदेश की अवज्ञा करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Weather Today: Delhi-NCR में बदली मौसम की चाल, तेज हवाओं से हुई ठंड की वापसी, देखें वेदर अपडेट्स

आज का मौसम, 06 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में तेज हवाओं से लुढ़का पारा, फिर पड़ने लगी ठंड, जानें राजस्थान-बिहार में मौसम का हाल

राजस्थान के सिरोही जिले में दर्दनाक हादसा, ट्रौली और कार के बीच टक्कर, एक महिला समेत 6 लोगों की मौत

UP Weather Today: यूपी में फिर बढ़ने लगी ठंड, सुबह-शाम ठिठुरते दिखे लोग, जानें आज मौसम का हाल

गाजियाबाद में नगर निगम का नाला बना बच्चों के लिए मौत का जाल, 7 साल के मासूम की डूबने से मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited