महाराष्ट्र में सफर हुआ महंगा; बस, ऑटो-टैक्सी का बढ़ा किराया

Maharashtra Public Transport Fare: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सड़क परिवहन की बसों, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी है। राज्य परिवहन विभाग की ओर से दी गई मंजूरी के मुताबिक, राज्य परिवहन के वाहनों का बढ़ा हुआ किराया आज (24 जनवरी) से लागू होगा, जबकि टैक्सी और ऑटो के किराए को लेकर लिया गया फैसला 1 फरवरी से लागू होगा।

मुंबई में किराया हुआ महंगा

Maharashtra Public Transport Fare: महाराष्ट्र की जनता को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सड़क परिवहन की बसों, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी है। राज्य परिवहन विभाग की ओर से दी गई मंजूरी के मुताबिक, राज्य परिवहन के वाहनों का बढ़ा हुआ किराया आज (24 जनवरी) से लागू होगा, जबकि टैक्सी और ऑटो के किराए को लेकर लिया गया फैसला 1 फरवरी से लागू होगा।

महायुति सरकार ने दरों में 14.95 फीसद की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह प्रस्ताव महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) ने पेश किया था जिसे सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव में MSRTC ने ऑटोमेटिक फेयर रिविजन फॉर्मूला के अनुसार किराया बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिसमें यह दावा किया गया था कि किराया बढ़ाए जाने से हर दिन होने वाले 2-3 करोड़ की क्षति की भरपाई हो पाएगी।

कितना बढ़ा किराया?

MSRTC की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि नीली और 'सिल्वर' रंग की एसी कैब का किराया पहले 1.5 किलोमीटर के लिए मौजूदा 40 रुपये के बजाय 48 रुपये से शुरू होगा।

End Of Feed