Mumbai-Pune Expressway: सबसे महंगा है यह एक्‍सप्रेसवे! टोल टैक्स चुकाने में छूटते हैं पसीने

Mumbai Pune Expressway Toll Tax: देश में बड़ी संख्या में संचालित एक्सप्रेसवे पर सहूलियत और व्यवस्थाओं के लिहाज से टोल टैक्स चुकाना होता है। लेकिन, एक ऐसा भी एक्सप्रेसवे है जहां पर औसत टोल से 1 रुपये प्रति किलोमीटर अधिक चुकाना होता है। यह एक्सप्रेसवे भारत का सबसे पुराना (Oldest Expressway of India) और पहला एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है। तो आइये जानते हैं वह सड़क मार्ग कौन है, जो सबसे महंगा टोल वसूलता है?

India Most Expensive Mumbai-Pune Expressway Toll Tax: एक्सप्रेसवे पर आपने कभी न कभी सफर तो किया ही होगा। इन हाईटेक सड़क मार्गों पर आप जितनी रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं, उसी हिसाब से टोल टैक्स (Toll Tax) भी चुकाते हैं। सामान्य तौर पर सभी एक्सप्रेसवे पर उसकी सहूलियत और व्यवस्थाओं के मुताबिक, अलग-अलग दर पर टोल चुकाना होता है। जैसे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा और हाईटेक एक्सप्रेसवे है। लिहाजा, इसमें टोल दरें अलग होंगी। इसी तरह यूपी समेत अन्य राज्यों के संचालित एक्सप्रेसवे पर अलग टोल दरें होंगी। लेकिन, देश में एक सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है, जिस पर प्रति किलोमीटर की दर से 1 रुपया अधिक चुकाना होता है। दूसरी बात यह है कि यह देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे है, जिसका निर्माण स्व. अटल बिहारी वाजजेपी की सरकार में 2002 में किया गया था। यानी 22 साल पहले इस सड़क मार्ग को तैयार कर जनता को सौंपा गया था। तो आइये जानते हैं कि इस हाईटेक मार्ग की खासियतें क्या हैं और इसकी लागत के साथ स्पीड क्या है?

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

भारत का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे (Oldest Expressway of India)

दरअसल, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai Pune Expressway) देश का सबसे पुराना (Oldest Expressway of India) और पहला ( India Frist Expressway) एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। इसके इतर यह देश का पहला सिक्स लेन (Six Lane मार्ग भी है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण साल 2002 में एनडीए सरकार यानी अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार में किया गया था। यह सड़क मार्ग महाराष्ट्र के दो महत्वपूर्ण शहरों को आपस में जोड़ता है। ये दोनों शहर महाराष्ट्र के दृष्टि काफी अहम हैं। इन दोनों की कनेक्टिविटी बेहतर होने से कई संभावनाएं बढ़ी हैं। यहां, यात्रा काफी सुगम हो गई है, वहीं व्यापार को भी बूस्ट मिला है।
End Of Feed
अगली खबर